• img-fluid

    ChatGPT: लोग AI टूल से पूछ रहे बीमारी का इलाज, एक्सपर्ट ने चेताया

  • April 04, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। ChatGPT जैसे एआई टूल (AI tools) का इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा है। कोई नोट्स बनाने के लिए कर रहा है तो कोई डाइट प्लान (Diet plan) बना रहा है। ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कस्टमर सपोर्ट (Most used customer support) में हो रहा है, लेकिन कुछ लोग इतने होशियार हैं कि अपनी बीमारियों के लिए भी ChatGPT से ही राय ले रहे हैं। लोग अपनी बीमारी ChatGPT से बता रहे हैं और फिर उसके द्वारा सुझाए गए सुझाव के आधार पर दवाई ले रहे हैं, लेकिन यह आपकी सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है। इसे लेकर कुछ एक्सपर्ट ने लोगों को आगाह किया है।


    लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी में हुआ टेस्ट
    कुछ दिन पहले लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्टों द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन से के बाद दवा से संबंधित सवालों के जवाबों के लिए चैटजीपीटी इस्तेमाल जांच के घेरे में आया है। फार्मासिस्टों के एक अध्ययन में पाया गया कि चैटबॉट, चैटजीपीटी, दवा से संबंधित लगभग तीन-चौथाई प्रश्नों के गलत या अधूरे उत्तर देता है।

    टेस्ट के दौरान ChatGPT से सेहत को लेकर 39 सवाल पूछे गए जिनमें से केवल 10 सवालों के जवाब ही संतोषजनक थे। शेष 29 दवा-संबंधी जवाबों को गलत और अधूरा माना गया। अध्ययन के बाद कहा गया कि चैटजीपीटी का फ्री वर्जन और भी खतरनाक है, क्योंकि इसके पास सितंबर 2021 तक की ही जानकारी उपलब्ध है।

    रोगियों के लिए पैदा हो सकता है जोखिम
    चैटजीपीटी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि फाइजर के पैक्सलोविड और रक्तचाप कम करने वाली दवा वेरापामिल को साथ इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है, जबकि सच्चाई यह है कि इन दोनों दवा को एक साथ लेने पर ब्लड प्रेशर काफी कम हो सकता है और इससे रोगियों के लिए संभावित जोखिम पैदा हो सकता है।

    Share:

    'ईडी-आयकर के बाद RTI पीएम मोदी के गठबंधन में शामिल', CM स्टालिन ने BJP पर निशाना साध कही ये बात

    Thu Apr 4 , 2024
    चेन्नई। कच्चातिवु द्वीप को लेकर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने ‘गठबंधन’ में सूचना का अधिकार कानून जोड़ा है। स्टालिन की यह टिप्पणी ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved