• img-fluid

    मुस्लिम लेखक को क्यों मिली थी महाभारत लिखने की जिम्मेदारी? जाने बीआर चोपड़ा ने क्‍या कहा…

  • April 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। बीआर चोपड़ा (BR Chopra)की ‘महाभारत’ का नाम टीवी सीरियल (TV serial)के इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों (golden letters)में लिखा हुआ है। दरअसल, सन 1988 में जब ‘महाभारत’(Mahabharata’) का प्रसारण शुरू हुआ था तब लोग इसके दीवाने हो गए थे। वे ‘महाभारत’ में काम करने वाले एक्टर के साथ-साथ ‘महाभारत’ को प्रस्तुत करने के तरीके को भी काफी पसंद करने लगे थे। क्या आपको पता है बीआर चोपड़ा के सीरियल की कहानी एक मुस्लिम लेखक ने लिखी थी? नहीं! उनका नाम राही मासूम रजा था।

    दिलीप कुमार के नाम पर चल रहा था विचार

    बीआर चोपड़ा ने ‘महाभारत’ की बनाने से पहले काफी रिसर्च की थी। सबकुछ समझने के बाद वह एक उम्दा नरेशन करने वाले आदमी की तलाश में जुट गए थे। कई लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वह दिलीप कुमार से नरेशन करवा लें। जी हां, इस बात की जानकारी खुद बीआर चोपड़ा ने दी थी।


    ऐसे हुई राही और बीआर चोपड़ा की मुलाकात

    बीआर चोपड़ा ने बताया था कि किसी ने उनसे कहा था कि ‘महाभारत’ के नरेशन के लिए वह एनटी रामाराव को भी ले सकते हैं। हालांकि इससे पहले की बीआर चोपड़ा कुछ तय करें उनके घर राइटर राही मासूम रजा का आ पहुंचे। उन्होंने बीआर चोपड़ा से मुलाकात की और कहा, ‘आपने नरेशन के बारे में सोचा, मैंने सोचा है और मैं आपको कुछ सुनाना चाहता हूं, कुछ लिखकर लाया हूं।’

    इस वजह से हुए थे इम्प्रेस

    बीआर चोपड़ा हैरान रह गए। उन्होंने उन्हें लाइन सुनाने की परमिशन दे दी। बीआर चोपड़ा ने इस किस्सा को याद करते हुए बताया था, ‘ इसके बाद राही मासूम रजा ने जैसे ही पहली लाइन बोली- ‘मैं समय हूं’ हमने उसी वक्त सारी बंदिशों को जानते हुए यह तय कर लिया था कि सीरियल का नरेशन यही करेंगे। जब उन्होंने इतना अच्छा लिखा है तो ‘महाभारत’ लिखने की जिम्मेदारी भी उन्हें ही मिलना चाहिए।’

    Share:

    Surya grahan, सूर्यग्रहण सूतक, चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष, क्या सूर्य ग्रहण का इन पर फर्क पड़ेगा?

    Thu Apr 4 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। Total Solar Eclipse 8 अप्रैल को चैत्र अमावस्या (Chaitra Amavasya)है और इस दिन सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse)लग रहा है। यह ग्रहण 8 अप्रैल और 8 अप्रैल की रात (Night)को लग रहा हैं, ऐसे में नवरात्रि(Navratri) को लेकर भी सूर्य ग्रहण के बारे में जानना जरूरी है। दरअसल 8 अप्रैल 2024 को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved