• img-fluid

    3 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 03, 2024

    1. CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का एलान, 7 अप्रैल को देशभर में करेंगे सामूहिक उपवास

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजा है। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास रखने का एलान किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा, ‘7 अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर ‘सामूहिक उपवास’ रखेंगे। हम लोगों से यह भी अपील करते हैं कि जो लोग सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इस देश से प्यार करना चाहते हैं, वे भी अपने घरों, गांवों, ब्लॉकों पर सामूहिक उपवास कर सकते हैं।’

    2. हमारी पेमेंट तो कर दो… राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा में गए वाहनों के नहीं मिले पैसे

    हाल ही में संपन्न कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मे शामिल वाहनों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है. दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले बुलंदशहर की अनुपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोरा निवासी मोती, सतेंद्र, धर्मेंद्र, रामकिशन नें यात्रा में शामिल 25 से ज्यादा वाहनों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने बताया कि यात्रा के जिम्मेदार लोगों से कई बार कहने के बावजूद अभी तक हमारा बकाया नहीं दिया गया. उन्होंने बताया है की कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हमारे कंटेनर वाहनों को शामिल किया गया था, लेकिन इन वाहनों का लाखों रुपए बकाये का अभी तक भुगतान नही किया गया. इससे पहले पिछले वर्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई यात्रा में शामिल वाहनों के भी बकाये का भुगतान अब तक नहीं करने की बात कही गई है.

    3. आतिशी का दावा- केजरीवाल के स्‍वास्‍थ्‍य पर खतरा, तिहाड़ प्रशासन बोला- CM बिल्‍कुल ठीक

    देश की राजधानी दिल्‍ली की राजनीति (Delhi politics) इन दिनों गरम है. चुनावी माहौल के बीच शराब घोटाले को लेकर माहौल और भी उबाल पर है. इन सबके बीच, दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना के एक दावे ने खलबली मचा दी है. आत‍िशी ने अरविंद केजरीवाल के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्‍होंने बताया कि सीएम केजरीवाल डायबिटीज से ग्रसित हैं, ऐसे में जेल में उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर खतरा है. दूसरी तरफ, इस मसले पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी बड़ा बयान दिया है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिल्‍कुल ठीक हैं. उनका शुगर लेवल नियंत्रण में है और बीपी भी कंट्रोल में है. साथ ही उनका वजन भी उतना ही है, जितना जेल आने के दौरान था.


    4. शिवराज सिंह चौहान, VD शर्मा और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी, HC ने नहीं दी राहत

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और विधायक भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के खिलाफ मानहानि मामले में जबलपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार (2 अप्रैल) को जमानती वारंट जारी किया है. कांग्रेस के राजयसभा सदस्य विवेक तन्खा द्वारा लगाए 10 करोड़ रुपये के मानहानि केस में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से तीनों नेताओं को फिलहाल राहत नहीं मिली है. शिवराज सिंह चौहान,वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह की ओर से 7 जून को पेश होने के लिए दिए गए आवेदन को भी कोर्ट ने निरस्त कर दिया. कोर्ट ने अब तीनों नेताओं को 7 मई 2024 को व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए आदेश दिए हैं. विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा ने यह आदेश जारी किया. वहीं कोर्ट ने कहा कि ‘बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता कोर्ट के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कर आमजन में अनुकरणीय आचरण पेश करें. व्यक्तिगत व्यस्तता से कोर्ट के आदेशों का पालन न करने से आम जन के मानसिक पटल पर प्रभाव पड़ेगा.’

    5. राम मंदिर, पलायन और योगी सरकार का गुणगान… अमित शाह ने भरी हुंकार

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar, Uttar Pradesh) में जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने योगी सरकार का गुणगान किया और राम मंदिर से लेकर पलायन का मुद्दा भी उठाया. अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएंगे तो दूसरी तरफ उनके विरोधी एकजुट होकर भ्रष्टाचार को बचाने के लिए महारैली का आयोजन करते हैं. अमित शाह यहां बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान के समर्थन में प्रचार करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चौ. चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान दिया लेकिन उसी दिन दिल्ली में विपक्षी दल हमारी सरकार के विरोध में रैली कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 12 लाख करोड़ के घपले करने वाले आज एकजुट हो गए हैं. लेकिन एक बात साफ कर देता हूं कि भ्रष्टाचारियों जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता.

    6. कांग्रेस को बड़ा झटका, बॉक्सर विजेन्द्र सिंह BJP में शामिल

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लाइन पोस्ट की थी, इसके बाद ही ये संभावना जताई जाने लगीं थी कि विजेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में विजेंद्र सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली. भाजपा नेता विनोद तावड़े ने उन्हें भाजपा सदस्यता ग्रहण कराई और पटका पहनाकर स्वागत किया. विजेंद्र सिंह की राजनीति में एंट्री 2019 में हुई थी जब उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने 2019 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. पहले ही चुनाव में पार्टी ने उन्हें दक्षिण दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा था. पहले ही चुनाव में उन्हें भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद विजेंद्र सिंह राजनीति में उनके एक्टिव नहीं रहे. दिसंबर 2023 में उन्होंने राजनीति से संन्यास के भी संकेत दिए थे. हालांकि कुछ दिन पहले से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह राजनीति में वापसी कर सकते हैं.


    7. उत्तर प्रदेश में पांच साल में बड़ा हो गया BJP परिवार, इन मुद्दों पर विपक्ष करेगा वार

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 का महासमर शुरू हो चुका है. पहले और दूसरे चरण के नोटिफिकेशन के बीच बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) का दावा क्लीन स्वीप का है. उधर, 2014 के बाद 2019 में बुरी तरह मार खा चुके सपा, बसपा, कांग्रेस (Congress) समेत अन्य क्षेत्रीय दल अपने अस्तित्व बचाने के लिए पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं. बीजेपी ने 2019 में अकेले दम पर यूपी की 80 में से 62 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल को भी दो सीटें मिली थीं. ऐसे में पूरा विपक्ष महज 16 सीटों पर सिमट कर रह गया था. इस बार चुनावी परिस्थिति कुछ बदली बदली सी है. आरएलडी के जयंत सिंह जो पिछले चुनाव में विपक्ष का हिस्सा थे, वो आज एनडीए में हैं. इसी प्रकार ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा भी पिछले चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में थी, लेकिन वो भी अब बीजेपी के साथ गलबहियां कर रही है. अपना दल (सोनेलाल) पहले से ही एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. इन समीकरणों के आधार पर एनडीए गठबंधन का दावा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में विपक्ष का क्लीन स्वीप होगा. उधर, विपक्ष भी अपनी गणित सेट करने में जुटा है.

    8. ताइवान में भूकंप के दौरान 50 यात्रियों से भरी बस अब तक लापता, जांच एजेंसियां हैरान

    ताइवान में भूकंप (earthquake in taiwan) के दौरान 50 यात्रियों से भरी बस अब तक लापता है। इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। इससे ताइवान की सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान हो गई हैं। ताइवान के अधिकारियों ने कहा है कि शक्तिशाली भूकंप के कारण फोन नेटवर्क ठप हो जाने के बाद मिनी बस में सवार 50 लोगों से उनका संपर्क टूट गया है। इसलिए बड़ी चिंता सता रही है। वह लोग कहां और किस हालत में हैं और सुरक्षित हैं यान नहीं, इस बात को लेकर गहरी चिंता सता रही है। बता दें कि ताइवान में आज तड़के एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे पूरा द्वीप हिल गया। भूकंप की वजह से कई गगनचुंबी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। ताइवान केंद्रीय मौसम प्रशासन ने बताया कि ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है। जापान का कहना है कि सुनामी की पहली लहर उसके दो दक्षिणी द्वीपों पर आई है। जापान ने दक्षिणी द्वीप समूह ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों को विस्थापित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


    9. मालेगांव ब्लास्ट केस में बड़ा आदेश, NIA से मांगी बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की हेल्थ रिपोर्ट

    2008 के मालेगांव विस्फोट मामले (Malegaon cases of 2008) से संबंधित सुनवाई में बार-बार अनुपस्थित रहने के लिए भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur) के खिलाफ जमानती वारंट जारी (Bailable warrant issued) करने के एक महीने से भी कम समय के बाद, मुंबई की एक विशेष अदालत ने उनको एक बार फिर फटकार लगाई है. ठाकुर, जो इस मामले की मुख्य आरोपी हैं, बुधवार को भी सुनवाई में शामिल नहीं हुईं और विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत ने पाया कि उनकी लगातार अनुपस्थिति से मुकदमे में परेशानी आ रही है. भोपाल की सांसद (Bhopal MP) ने सुनवाई में शामिल नहीं होने के लिए बार-बार स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है और अदालत ने अब एनआईए को सोमवार, 8 अप्रैल तक उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. भाजपा नेता, जिन्हें स्वास्थ्य आधार पर मामले में जमानत दी गई थी, को अक्सर क्रिकेट और बास्केटबॉल खेलते देखा गया है. पहले भी अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्होंने अदालत जाना छोड़ दिया था, लेकिन उसी दिन एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

    आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. संजय सिंह जेल से सीधे सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास पर पहुंचेगे. वह सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मुलाकात करेंगे. इस दौरान संजय सिंह का परिवार भी उनके साथ रहेगा. बता दें कि संजय सिंह आईएलबीएस अस्पताल से डिस्चार्ज (Discharged from ILBS Hospital) होने के बाद सीधे तिहाड़ जेल पहुंच गए थे. यहां से वो बाहर आए. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से बेल ऑर्डर ट्रायल कोर्ट (राउज एवेन्यू कोर्ट) पहुंचा. वहां सुनवाई के बाद जमानत की शर्तें तय की गईं. कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे. वे दिल्ली-एनसीआर छोड़कर नहीं जाएंगे. अगर दिल्ली-एनसीआर छोड़कर जाना है तो इसकी जानकारी देनी होगी. उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. संजय सिंह की लोकेशन पर नजर रखी जाएगी. जांच में सहयोग करना होगा. केस को लेकर कोई टिप्पणी या बयान नहीं दे सकते हैं.

    Share:

    एक ही स्क्रीन पर चार वीडियो देख सकेंगे यूजर्स, Google ने जारी किया मल्टीव्यू फीचर

    Thu Apr 4 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। यदि आप भी यू ट्यूब (YouTube) के शौकीन हैं और खूब वीडियो (videos) देखते हैं। इसके अलावा एक साथ कई सारे वीडियो (many videos) देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती है। Google ने आखिरकार मल्टीव्यू फीचर जारी (Multiview feature released) कर दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved