कई गाडिया चुराने का अंदेश, कार से ही आए थे फॉच्र्यूनर चुराने-
इंदौर। जुनी इंदौर थाना क्षेत्र से चोरी हुई फॉच्र्यूनर कार (Car) को पुलिस ने राजस्थान बार्डर से बरामद कर लिया है। पुलिस (Police) का कहना है कि इन चोरी की गाडियों का उपयोग राजस्थान और गुजरात में अवैध शराब की तस्करी के लिए होता है। गिरोह चोरी की गाड़ी का हुलिया बदल देते है। इस गाड़ी में भी कई चेंज कर दिए गए थे। ताकि पुलिस न पकड़ सके।
कुछ दिन पहले जुनीइंदौर थाना क्षेत्र के सर्वेदयनगर से व्यापारी दिनेश परवाल की फॉच्र्यूनर गाड़ी कुछ ही मिंटो में सिक्योरिर्टी सिस्टम को हैक कर चुरा ली गई थी। यहां फुटेज में चोर एक अन्य कार में सवार होकर आए थे जो यहां लगे कैमेरे में कैद हो गए थे। यह कार क्राइम ब्रांच ने राजस्थान बार्डर के जालौन के पास से जब्त कर ली है। डीसीपी क्राइम हंसराजसिंह ने बताया कि यह इलाका राजस्थान और गुजरात बार्डर से लगा हुआ है। यहां विश्नौई गैग सक्रिय है। ये गैग देश भर से कारे चुराती है। इन कारों का उपयोग गुजरात और राजस्थान में कार तस्करी में होता है। वहां की पुलिस ने जानकारी मांगी गई है आशंका है कि इंदौर से चोरी कुछ और कारे वहां चल रही हो। वहीं उन्होने बताया कि ये गिरोह एक दो दिन में ही कार का हुलिया बदल देते है। इस गाड़ी में भी कई चेंज कर दिए थे। लेकिन पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved