भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज गर्मी के साथ बादल छाने से तापमान ऊपर-नीचे हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जहां अगले 3-4 दिन तक मौसम में इसी तरह रहेगा, लेकिन इस माह के अंत अर्थात 20 अप्रैल को बाद प्रचंड गर्मी की संभावना व्यक्त की गई है। भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर (Bhind, Morena, Sheopur, Datia, Gwalior) में जहां तापमान 45 डिग्री के पार हो सकता है, वहीं छतरपुर, टीकमगढ़ सहित कुछ जिलों में तापमान 3 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। इस माह के अंत तक तेज गर्मी के साथ लू का सामना भी करना पड़ सकता है। ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी (Gwalior, Bhind, Datia, Morena, Sheopur, Niwari, Panna, Chhatarpur, Tikamgarh, Shivpuri.) में तापमान 47 से 50 डिग्री जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved