• img-fluid

    RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से, रेपो दर यथावत रहने की संभावना

  • April 03, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) की चालू वित्त वर्ष 2024-25 (Current financial year 2024-25) की पहली तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा (Monetary Policy Committee (MPC) review) बैठक तीन अप्रैल, बुधवार को शुरू होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी बैठक की नतीजे की घोषणा पांच अप्रैल को करेंगे। हालांकि, रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की समीक्षा में एक बार फिर नीतिगत दर को यथावत रख सकता हैं।


    आर्थिक मामलों के जानकारों ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की मौद्रिक नीति समिति की पहली समीक्षा बैठक में आरबीआई एक बार फिर नीतिगत रेपो दर को यथावत रख सकता हैं। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में होने वाली एमपीसी की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक तीन अप्रैल से शुरू होगी। आरबीआई गवर्नर बैठक के नतीजे का ऐलान 5 अप्रैल, 2024 को करेंगे।

    उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने पिछली बार फरवरी 2023 में नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था। रिजर्व बैंक ने लगातार छह द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में इसे अभी तक यथावत रखा है।

    Share:

    बाइडन और जिनफिंग के बीच संवाद में ताइवान, एआई पर हुई चर्चा

    Wed Apr 3 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) ने मंगलवार को दोनों देशों के बीच शीर्ष नेतृत्व के बीच नियमित संवाद की बहाली को प्रदर्शित करते हुए एक फोन कॉल के दौरान ताइवान (taiwan), कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved