• img-fluid

    रविवार को 6 लाख से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने

  • April 02, 2024


    वाराणसी । रविवार को (On Sunday) 6 लाख से भी अधिक श्रद्धालु (More than 6 Lakh Devotees) काशी विश्वनाथ के दर्शन करने (To have Darshan of Kashi Vishwanath) पहुंचे (Arrived) । इस आंकड़े ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। खास बात यह है कि गैर-त्योहार के मौके पर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। इससे पहले, मार्च में 95 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे।


    काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विद्या भूषण मिश्रा ने कहा, “31 मार्च को 6,36,975 लाख श्रद्धालु काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे। किसी गैर-त्योहार के मौके पर पहुंचने वाले क्षद्धालुओं की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।”

    उनके मुताबिक, इस साल मार्च महीने की तुलना में पिछले साल मार्च में करीब 37,11,060 श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए थे। सीईओ ने कहा, “अगर हम त्योहार के लिहाज से देखें तो इससे पहले अगस्त महीने में 95,62,206 श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। पूरे मार्च में 95,63,432 श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने पहुंचे।”

    उन्होंने कहा, “24 घंटे के दरम्यान 18 मार्च को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 5,03,024 लाख से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे। 31 जनवरी के बाद सामान्य दिनों के दौरान औसत फुटफॉल प्रति दिन 1.5 लाख से ऊपर हो गया है।” मंदिर पदाधिकारियों के मुताबिक, पुनर्निर्मित काशी विश्वनाथ धाम के खुलने से पहले मंदिर में प्रति दिन औसतन 20,000 लोग आते थे और महा शिवरात्रि जैसे विशेष अवसरों पर यहां 2.5 लाख से अधिक भक्त आते थे।

    Share:

    उल्टी गिनती शुरू हो चुकी, अपनी कमर कस लीजिए...शहडोल में विपक्ष पर जमकर बरसे JP नड्डा

    Tue Apr 2 , 2024
    शहडोल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के प्रथम चरण की तिथि 19 अप्रैल की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बस आप लोग अपनी कमर कस लीजिए। एक बार फिर देश में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाकर विकास की गति के पहिए को और आगे बढ़ाना है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved