• img-fluid

    30 साल पहले SBI के 50 रुपये के शेयर खरीदकर भूले दादाजी, पोते को मिली लाखों की सौगात

  • April 02, 2024

    नई दिल्ली: लोग अक्सर खजानों की बात करते हैं. सोचिए अगर आपके हाथ भी कोई ऐसा ही खजाना लग जाए तो लाइफ मजेदार हो जाएगी. कुछ ऐसा ही खजाना चंडीगढ़ के एक डॉक्टर तन्मय मोतीवाला के हाथ में लगा है. दरअसल उनके दादा ने साल 1994 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के 50 रुपये के शेयर खरीदे और वो इन्हें भूल गए. अब इसके दस्तावेज मिले हैं. इसके बाद डॉक्टर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जो वायरल हो गई. सभी लोग आज उन शेयर की वैल्यू जानने को उत्सुक हो गए.

    1994 से अब तक 750 गुना बढ़ गई वैल्यू
    डॉक्टर तन्मय मोतीवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे दादा ने 50 रुपये के ये शेयर 1994 में खरीदे और वो भूल गए. उन्हें नहीं पता कि ये शेयर क्यों खरीदे थे और आज तक होल्ड किए हुए हैं. मैं हमारे परिवार की संपत्ति के दस्तावेज एक जगह रख रहा था तब इन शेयरों के दस्तावेज मिले. मैंने इन्हें डीमैट में कनवर्ट करने के लिए भेज दिया है. इस पोस्ट पर जबरदस्त रिएक्शन आने लगे. लोग उनसे वैल्यू के बारे में सवाल पूछने लगे तो पता चला कि वो 50 रुपये के शेयर अब 750 गुना बढ़कर 3.75 लाख रुपये के हो गए हैं.


    फिजिकल शेयर को करवा रहे डीमैट में कनवर्ट
    इसके बाद तन्मय मोतीवाला ने बताया कि इन फिजिकल शेयर को डीमैट अकाउंट में तब्दील करवाना एक मुश्किल प्रक्रिया है. सेबी के अनुसार, यदि किसी के पास फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट हैं तो उन्हें इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में लाना ही पड़ेगा. इसके बाद ही ट्रेडिंग या ट्रांसफर किया जा सकता है. तन्मय ने लिखा कि शायद यह समस्या सभी को झेलनी पड़ रही है. हमें एक कंसल्टेंट की मदद लेनी पड़ी है. इसके बावजूद हमें काफी समय लग गया है. उन्होंने लिखा कि फिलहाल वह इन शेयर को बेचने का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं.

    पोस्ट हुई वायरल, आ रहे रोचक कमेंट्स
    इस पोस्ट पर बड़े रोचक कमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह अमाउंट छोटा जरूर लग सकता है लेकिन, आप इतने पैसे में एक छोटी कार ले सकते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि 1994 में 50 रुपये एक शिक्षक की वेतन होगी, जो कि अब 40 हजार रुपये हो चुकी है. एक अन्य यूजर ने अपनी कहानी बताते हुए लिखा कि मेरे दादा भी एसबीआई के कर्मचारी थे और उनके पास 50 शेयर थे. मुझे 17 साल की उम्र में वो शेयर मिले. उन्हें बेचकर मैंने इक्विटी में निवेश की यात्रा शुरू की थी.

    Share:

    दहेज में नहीं दी फॉर्च्यूनर कार, पति और ससुरालवालों ने बहु को उतारा मौत के घाट

    Tue Apr 2 , 2024
    नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दहेज हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि एक महिला के पति और उसे ससुराल वालों ने उसकी हत्या इस कारण कर दी क्योंकि महिला के परिवार वालों ने दहेज में टोयटा फॉर्च्यूनर कार और 21 लाख रुपये नहीं दिए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved