• img-fluid

    पांच लोकसभा सीटों का फीडबैक लेंगे नड्डा, डिप्टी सीएम भी रहेंगे शामिल

  • April 02, 2024

    कल सुबह उज्जैन तो शाम को इंदौर की बैठक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में

    इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा (Bharatiya Janata Party National President Jayaprakash Nadda) अब सभी प्रदेशों के दौरे पर निकल चुके हैं। वे आज जबलपुर क्षेत्र में हैं और कल मालवा क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान वे उज्जैन और इंदौर कलस्टर की बैठकों को संबोधित करेंगे। इंदौर कलस्टर के अंतर्गत पांच लोकसभा को रखा गया है, जिसका प्रभारी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Deputy CM Jagdish Deora) को बनाया गया है। वे भी नड्डा के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे।


    इंदौर कलस्टर के अंतर्गत इंदौर के साथ-साथ धार, खंडवा, खरगोन, रतलाम की लोकसभा सीटों को भी रखा गया है। सभी लोकसभा सीटों के प्रभारी को बैठक में बुलाया गया है। चूंकि पांचों लोकसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और जिन्हें चुनाव की जवाबदारी दी गई है, वह नेता आएंगे, इसलिए बैठक का स्थान ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर रखा गया है। इंदौर के सुमेरसिंह सोलंकी प्रभारी हैं और लोकसभा संयोजक रवि रावलिया को बनाया गया है। इसके साथ ही भाजपा संगठन की कोर कमेटी के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे। यानी सभी प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रदेश और देश के प्राधिकारी सहित विधायकों को भी बैठक में पहुंचना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पांचों सीटों के सांसद प्रत्याशी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान नड्डा लोकसभा प्रभारियों से उनके क्षेत्र में किए गए अभी तक के संगठानात्मक कार्यों का फीडबैक भी लेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे। बैठक में इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट सहित आदिवासी मंत्री भी शामिल रह सकते हैं।

    Share:

    अंबेडकर जयंती पर 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन तैयारियो में जुटा

    Tue Apr 2 , 2024
    आचार संहिता में नजर नहीं आएंगे जनप्रतिनिधि पीने के पानी, छांव, भोजन की व्यवस्था के साथ सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा इंदौर। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के दौरान होने वाले भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी अंबेडकर अनुयायियों के लिए विशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved