नई दिल्ली(New Delhi) । सात चरणों में हो रहे आम चुनावों के बीच इस बार मौसम विभाग (weather department)ने भीषण गर्मी (extreme heat)की आशंका भी व्यक्त (expressed apprehension)की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा कि अप्रैल से जून के बीच इस बार 10 से 20 दिन लू के थपेड़े चलने के आसार हैं, जबकि इन तीन महीनों के दौरान लू के दिनों की संख्या 4 से 8 के बीच रहती है। आईएमडी ने सोमवार को एक गर्मी के पूर्वानुमान को रिपोर्ट जारी की।
इसमें विभाग ने कहा कि अप्रैल से जून के दौरान देश के मध्य एवं पश्चिमी राज्यों में सर्वाधिक गर्मी पड़ने की आशंका है। इससे लू के दिनों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस दौरान पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगेगा।
आम चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) पहले ही चुनाव में लगे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर चुका है। अब तक 200 से अधिक जिलों ने हीट एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। बाकी जिले भी इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही होती है तो ज्यादा गर्मी के कारण नेताओं की जनसभाओं में उमड़ने वाली भीड़ कम हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved