• img-fluid

    चित्रकूट में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्‍कर, 5 लोगों की मौत; तीन घायल

  • April 02, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot of UP)में बड़ा हादसा (major accident)हुआ है। मंगलवार की तड़के कर्वी मुख्‍यालय से सटे अमानपुर (Amanpur adjacent to the headquarters)गांव के पास हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरे एक टेंपो (A tempo full of devotees)में तेज रफ्तार डंपर ने टक्‍कर मार (bump into)दी। हस हादसे में एक किशोरी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। डंपर चालक मौके से भागने में सफल रहा। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके में पहुंचे।

    मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को तड़के किसी ट्रेन से श्रद्धालु मुख्यालय कर्वी रेलवे स्टेशन पर उतरे। इसके बाद वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे ऑटो से चित्रकूट जा रहे थे। ऑटो में कुल आठ लोग सवार थे। बताते हैं कि अमानपुर के पास हाईवे में भरतकूप की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार रही कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग काफी देर तक फंसे रहे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। आनन-फानन में कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन मंगवाकर ऑटो में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया।


    तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि पांच लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर डाक्टरों ने दो लोगों को और देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक किशोरी समेत पांच लोग शामिल है। यह सभी फिलहाल अज्ञात है। जिनकी शिनाख्त कराने का प्रयास पुलिस कर रही है। तीन घायलों में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर निवासी अखिलेश का 20 वर्षीय बेटा निर्भय व अहमदगंज निवासी प्रेमलाल का 17 वर्षीय बेटा सूरज शामिल है। एक अन्य घायल किशोर फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है।

    Share:

    लोकसभा चुनाव: कांग्रेस 1991 के बाद सिर्फ एक बार लगा सकी सीटों का दोहरा शतक

    Tue Apr 2 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Country’s oldest party Congress) आज उस दौर से गुजर रही है, जिस दौर से शायद ही भारत (India) में कभी कोई पार्टी शीर्ष पर जाकर गुजरी हो। हालात ये हैं कि 1991 के बाद केवल 2009 के लोकसभा चुनाव में ही यह पार्टी 200 सीटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved