• img-fluid

    सामने आई चीन के नए अटैक हेलिकॉप्टर की तस्वीर, भारत-अमेरिका और रूस से मिली जुली है डिजाइन

  • April 01, 2024

    नई दिल्ली: चीन के नए हमलावर हेलिकॉप्टर Z-21 (China’s new helicopter Z-21) की तस्वीर सामने आ चुकी है. यह देखने में भारत के प्रचंड हेलिकॉप्टर (Prachand helicopter of India), अमेरिका के अपाचे (American Apache) और रूस के अटैक हेलिकॉप्टर Mi-28 का मिली जुली नकल लग रहा है. हालांकि चीन का रूस के साथ जिस तरह का रिश्ता है, उससे लगता है कि रूसी हेलिकॉप्टर के डिजाइन की नकल की गई है. डिजाइन का कुछ हिस्सा चीन के पुराने जेड-10 अटैक हेलिकॉप्टर से मिलता है. रूस के Mi-28 हेलिकॉप्टर से मिलने की वजह से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतः रूस और चीन ने मिलकर इस हमलावर हेलिकॉप्टर को बनाया हो. अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि चीन के इस Z-21 हेलिकॉप्टर का डेवलपमेंट किस स्टेज में पहुंचा है.

    दुनियाभर में इस हेलिकॉप्टर की तुलना अलग-अलग हेलिकॉप्टरों से किया जा रहा है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि चीन इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल ताईवान में घुसपैठ के लिए कर सकता है. इसके रोटर और टेल Z-20 हेलिकॉप्टर की तरह हैं. बताया जा रहा है इस हेलिकॉप्टर की डिजाइन बनाने में चीन के राष्ट्रीय डिजाइन ब्यूरो के 602वें इंस्टीट्यूट ने काम किया है.


    इस हेलिकॉप्टर के पेट के नीचे मशीन गन लगी है. हेलिकॉप्टर की नोज स्टेटिक ट्यूब्स जैसी है, ताकि एयरोडायनेमिक्स का ख्याल रखा जा सके. Z-20 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल यूटिलिटी हेलिकॉप्टर की तरह चीनी सेना करती आई है. इसके नए वर्जन को हमलावर बनाना था. इसलिए Z-21 हेलिकॉप्टर का निर्माण किया गया. अगर सबकुछ सही रहा तो अगले दो-तीन साल तक इस हेलिकॉप्टर का ट्रायल होगा. इसके बाद इसे चीन की सेना में शामिल कर लिया जाएगा. इस हेलिकॉप्टर की पहली उड़ान इस साल जनवरी में हुई थी. लेकिन तब तस्वीरें सामने नहीं आईं थीं. अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

    Share:

    माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी

    Mon Apr 1 , 2024
    नई दिल्ली: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (mafia don mukhtar ansari) की मौत के बाद बांदा जेल के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा (Jail Superintendent Viresh Raj Sharma) को जान से मारने की धमकी मिली है. जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के सरकारी मोबाइल फोन (government mobile phone) पर सोमवार दोपहर के समय एक बजकर 37 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved