• img-fluid

    लाहौर में पिंजरा तोड़ कूदे बंगाल टाइगर, हमले में दो घायल

  • April 01, 2024

    लाहौर (Lahore)। पाकिस्तान (Pakistan) में एक बंगाल टाइगर (A Bengal tiger in Pakistan) ने दो लोगों को घायल कर दिया। खास बात यह है कि बाघ को पंजाब ले जाया जा रहा था, इस दौरान बाघ रास्ते में पिंजरा तोड़कर बाहर आ गया। वन विभाग के मुताबिक, घायलों को मुल्तान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।



    पंजाब वन्यजीव विभाग के महानिदेशक मुदस्सर रियाज मलिक ने बताया कि मुल्तान के रहने वाले वकास अहमद ने लाहौर के फैजी से बंगाल टाइगर खरीदा था। रविवार को वकास बाघ को लाहौर से मुल्तान ले जा रहा था। इस दौरान वकास जब मुल्तान के पास (लाहौर से करीब 350 किमी दूर) पहुंचा, तभी बाघ ने अपना पिंजरा तोड़ दिया और भागकर खेतों में घुस गया।

    वकास ने हमें घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही हमने मुल्तान से एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना की। बाघ को कई घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। हालांकि, तब तक वह दो लोगों को घायल कर चुका था। घायलों का इलाज जारी है और वे दोनों खतरे से बाहर हैं। वकास पर जुर्माना लगाया जाएगा। बाघ को मुल्तान चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

    Share:

    'तेली का बेटा राम मंदिर में कैसे', PM मोदी को लेकर TMC नेता के बिगड़े बोल, BJP हुई आगबबूला

    Mon Apr 1 , 2024
    कोलकाता: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही नेताओं के विवादित बढ़ते जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने ऐसे अमर्यादित बयानों पर सख्त एक्शन की चेतावनी भी दी है, लेकिन नेताओं पर इसका कोई खास असर होता नहीं दिखा है. पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता पीयूष पांडा इसका ताजा उदाहरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved