नई दिल्ली(New Delhi) । झारखंड एक हजारीबाग (Jharkhand one Hazaribagh)में अंतरराष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी(international para badminton player) प्रशांत कुमार सिन्हा (Prashant Kumar Sinha)की हत्या (the killing)कर दी गई। आरोप है कि प्रशांत की प्रेमिका और उसके आशिक ने उधार के 20 लाख रुपये वापस मांगने पर वारदात को अंजाम दिया। वह प्यार का झांसा देकर प्रशांत का इस्तेमाल करती रही। वह उससे पैसे ऐंठती थी और उसी के पैसों से उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक होटल भी खोल लिया था। प्रशांत उसके प्यार के झांसे में फंसा रहा और लोगों से पैसे उधार लेकर उसे देता रहा। हत्यारोपी प्रेमिका काजल सुमन और उसके आशिक रौनक कुमार को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।
काजल ने ही रौनक के साथ मिलकर प्रशांत की हत्या करवाई
मीडिया से बातचीत में रविवार को पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि काजल ने ही रौनक के साथ मिलकर प्रशांत की हत्या की और फिर शव को बोरे में भरकर हजारीबाग के छड़वा डैम से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी रौनक के पास से प्रशांत की कलाई घड़ी और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि 2019 में फेसबुक से काजल से प्रशांत की दोस्ती हुई। सेलिब्रिटी के साथ प्रशांत का फोटो देखकर काजल ने उसका इस्तेमाल करना शुरू किया।
इसके बाद लोगों से उधार में रुपये लेकर प्रशांत काजल को देता रहा। काजल उन रुपयों को अपने आशिक रौनक पर खर्च करती रही और दोनों मिलकर होटल खोलने की तैयारी करने लगे। प्रशांत ने रुपये लिए थे, उनमें कुछ को उसने काजल का भी नंबर दे दिया था। अपने उधार पैसों के लिए लोगों ने काजल के साथ प्रशांत को भी कॉल करना शुरू कर दिया। जब तकादे का दबाव बढ़ने लगा तो प्रशांत ने काजल पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया।
बहस के बाद प्रशांत ने गला दबाकर हत्या कर दी
11 मार्च को वह जमशेदपुर आई और सोनारी से प्रशांत को हजारीबाग ले गई। यहां दोनों रौनक के खटाल में गए। वहां प्रशांत के साथ बहस हो गई, जिसके बाद प्रशांत की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को बोरे में बंद कर छड़वा डैम में जाकर फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि प्रशांत के लापता होने के बाद काजल से पुलिस ने बात की। उसे ढूंढने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली गई और हजारीबाग शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निर्मल स्कूल गली निवासी काजल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया। काजल से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या की बात स्वीकार की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved