• img-fluid

    यूजर्स की टेंशन दूर, WhatsApp चैट्स पर ताला लगाने वाला नया फीचर

  • April 03, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक जबर्दस्त फीचर ला रहा है। बीते कुछ दिनों में वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। साथ ही कंपनी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस (Users’ chatting experience) को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन्हीं में से एक है लिंक्ड डिवाइसेज के लिए लॉक्ड चैट फीचर। कुछ दिन पहले कंपनी ने लॉक चैट फोल्डर को सिक्योर करने के लिए सीक्रेट कोड फीचर को रोलआउट किया था। यह अभी प्राइमरी डिवाइसेज के लिए ही उपलब्ध है। अब कंपनी इसे लिंक्ड डिवाइसेज के लिए भी लाने की तैयारी में लगी है।



    WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉ
    वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने बताया उसने इस अपकमिंग फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड में देखा है। इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस पर चैट ओपन करने के लिए सीक्रेट कोड की जरूर पड़ रही है।
    सीक्रेट कोड को यूजर अपने प्राइमरी फोन से सेट कर सकते हैं।

    सीक्रेट कोड बनाने के लिए यूजर्स को चैट लॉक सेटिंग्स वाले ऑप्शन में जाना होगा। वॉट्सऐप का यह जरूरी फीचर अभी डेवेलपिंग फेज में है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। इस फीचर की एंट्री के बाद यूजर लिंक्ड डिवाइसेज पर अपनी चैट्स की प्राइवेसी को लेकर टेंशन फ्री रहेंगे।

    Share:

    फेसबुक-इंस्टाग्राम की राह पर LinkedIn, अब टाइमलाइन पर दिखेंगे शॉर्ट वीडियोज

    Wed Apr 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। शॉर्ट वीडियो (short videos) का मार्केट हर रोज बढ़ रहा है। जॉब सर्च प्लेटफॉर्म (Job search platform) LinkedIn को लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। यह एक प्रोफेशनल सोशल साइट (Professional social site) है जिसमें लोग अपना नेटवर्क बनाते हैं। LinkedIn ने पिछले साल सरकारी पहचान पत्र के साथ वेरिफिकेशन शुरू किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved