• img-fluid

    पंजाब में AAP विधायक ने भाजपा पर दर्ज कराई FIR, 5 करोड़ का ऑफर देने का आरोप

  • April 01, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। पंजाब (Punjab)के लुधियाना दक्षिण(Ludhiana South) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) विधायक (Legislator)ने FIR दर्ज कराई है। खबरें हैं कि विधायक रजिंदरपाल कौर (MLA Rajinderpal Kaur)छीना ने शिकायत की है कि उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए 5 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जी रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी इस मामले की बारीकी से जांच किए जाने की अपील पुलिस से की है।


    मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, FIR में कहा गया है कि छीना को आप छोड़ने के लिए 5 करोड़ रुपये और भाजपा के बड़े नेताओं से दिल्ली में मुलाकात कराने की बात कही गई थी। साथ ही उन्हें सांसद का टिकट देने का भी वादा किया गया था। रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि छीना की तरफ से फोन नंबर्स भी दिए गए हैं, जो +46 कोड यानी स्वीडन के हैं।

    छीना ने आरोप लगाए हैं कि इन नंबरों से उन्हें कॉल आए थे। उन्हें पुलिस को यह भी बताया कि कॉल करने वाले का नाम सेवक सिंह है, जो खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रहा है। सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वह दिल्ली में होने का दावा कर रहा है। खास बात है कि आप विधायक की तरफ से ये आरोप ऐसे समय पर लगाए गए हैं, जब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार अपनी गिरफ्तारी को लेकर भाजपा को घेर रहे हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में कहा गया है, ‘शिकायतकर्ता को एक कॉल आया…, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को भाजपा के दिल्ली दफ्तर से सेवक सिंह बताया। उसने शिकायतकर्ता को आप छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए 5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया। साथ ही उसने शिकायतकर्ता को सांसद का टिकट देने या केंद्र सरकार में कोई भी बड़ा पद देने के लिए लुभाया। उसने दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ शिकायतकर्ता की मीटिंग भी कराने का वादा किया था।’

    एडिशनल डीसीपी-2 देव सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्टया कॉल स्वीडन के नंबर का इस्तेमाल कर की गई होगी, लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।’

    अखबार से बातचीत में पंजाब भाजपा के प्रवक्ता जयबंस सिंह ने कहा, ‘हमारी जानकारी में हमारी पार्टी से सेवक सिंह नाम का कोई व्यक्ति नहीं जुड़ा है। हम पुलिस से इस मामले में गहन जांच और FIR के पीछे की सच्चाई सामने लाने की अपील करते हैं।’

    Share:

    IPL 2024: रोहित शर्मा के विकेट का जश्न मना रहा था बुजुर्ग, एक फैन ने इतना मारा कि हो गई मौत

    Mon Apr 1 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)के एक मैच में बल्लेबाज रोहित शर्मा(batsman rohit sharma) के विकेट को लेकर महाराष्ट्र(Maharashtra) में जमकर विवाद (fierce controversy)हो गया। इस विवाद में मारपीट का शिकार हुए एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved