इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस (Pardeshipura Police) ने पिछले दिनों मूखबीर (Mukhbeer) की सूचना के आधार पर प्रतापगढ़ राजस्थान के ससुर दामाद (father-in-law son-in-law) को गिरफ्तार (Arrest) किया था, और उनके पास से 7 करोड रुपए से अधिक की ब्राउन शुगर (Brown sugar) जप्त की थी। जिसे वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचने वाले थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया वहीं पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने प्रतापगढ़ के इशाक उर्फ गोगा को गिरफ्तार किया है। जो की प्रतापगढ़ का बड़ा ब्राउन शुगर सप्लायर बताया जा रहा है और आरोपी ससुर दामाद , इशाक उर्फ गोगा से ही बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर आए थे।
और उसे हावड़ा देने जाने वाले थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया, वहीं पकड़े गए आरोपी इशाक उर्फ गोगा से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह संभावना जुटाए जा रही है कि आरोपी के पास इतनी बड़ी तादाद में किसके पास से ब्राउन शुगर आई कहा से थी। और उसके बाद वह इन ससुर दामादों के माध्यम सहित अन्य लोगों के माध्यम से कलकत्ता के हावड़ा में इस ब्राउन शुगर को सप्लाई कर देता था और तीन बार यह वहां जा कर डिलेवरी दे कर आ चुके है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved