इंदौर। आज से इंदौर (Indore) सहित देश में उड़ानों का नया समर शेड्यूल लागू हो गया है। इस शेड्यूल के लागू होने के साथ ही इंदौर से राजकोट उड़ान बंद हो गई है। दूसरी ओर आज से इंदौर से वाराणसी (Indore to Varanasi) के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत हुई। नए शेड्यूल में इंदौर से संचालित होने वाली दुबई और शारजाह की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ ही कई घरेलू उड़ानों के समय में भी बदलाव होने जा रहा है।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा लागू किया गया यह समर शेड्यूल 26 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगा। इस शेड्यूल में इंडिगो एयर लाइंस द्वारा राजकोट उड़ान को बंद करने का निर्णय लिया है। यह उड़ान रोजाना सुबह 7.45 बजे इंदौर से रवाना होकर 11.30 बजे वापस आती थी। इस उड़ान के बंद होने से यात्रियों को परेशानी होगी और गुजरात के एक शहर से संपर्क भी टूट जाएगा। दूसरी ओर आज से वाराणसी उड़ान की शुरुआत हुई। यह फ्लाइट (6ई-7536/38) रोजाना सुबह 8.25 बजे इंदौर से वाराणसी के लिए रवाना हुई। 72 सीटर इस विमान में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। वापसी में यह फ्लाइट वाराणसी से रोजाना रात 10.15 बजे इंदौर आएगी। इस फ्लाइट के एक बार फिर शुरू होने से इंदौर का यूपी के एक ओर शहर से हवाई कनेक्शन जुड़ गया है, साथ ही वाराणासी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिल गई है। दूसरी ओर वहां से उज्जैन और ओंकारेश्वर आने वाले लोगों को भी इंदौर के जरिए सुविधा मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved