इंदौर। मुझे तो कभी अभिनेत्री बनना ही नहीं था। बस कॉलेज से पहली फिल्म का मौका मिल गया। एक फिल्म बॉलीवुड की करने के बाद साउथ की फिल्में की। काम मिलता गया और मैं करती गई। मुझे तो एक समय बिजनेस वूमेन बनना था, तो कभी एनिमल एक्टिविस्ट भी। ये बात फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने कही। वे परसों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थर्ड अक्टूबर’ के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री कांची सिंह के साथ शहर में थीं। स्नेहा उल्लाल कहती हैं कि ऐश्वर्या राय से तुलना पर पहले चिढ़ जाती थी, लेकिन अब मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। मुझे लगता है, इन सवालों के जवाब तो देते ही रहना होंगे। स्नेहा लंबे समय के बाद बॉलीवुड में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वह एक वकील का किरदार निभाती नजर आएंगी।
निभाना है कबीर सिंह का फीमेल किरदार
स्नेहा सीरियस किरदार निभाने के साथ ही फिल्म ‘कबीर सिंह’ का फीमेल कैरेक्टर और फिल्म ‘एनिमल’ में रणवीर सिंह का फीमेल कैरेक्टर निभाना चाहती हंै। स्नेहा बताती हैं कि उन्हें बस अब केवल एक्टिंग करना है। साउथ की फिल्मों से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, जिसे अब वह बड़े पर्दे पर दिखाना चाहती हैं। बतौर स्नेहा वेब सीरिज करने में बहुत कठिन है, लेकिन टीवी के लिए वह जरूर कोशिश कर रही हैं।
टीवी ने ही ये मुकाम दिया है : कांची सिंह
इसी फिल्म से टीवी अभिनेत्री कांची सिंह भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। वे इस फिल्म में विक्टम के किरदार में नजर आएंगी। यह उनकी पहली मूवी है, इसीलिए टीवी से उनका अनुभव बिल्कुल अलग रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही वे अब फिल्मों की तरफ रुख कर रही हैं, लेकिन टीवी में अगर कुछ अच्छा मिला, तो जरूर करना चाहेंगी, क्योंकि आज वह जो कुछ भी है, टीवी की वजह से ही है। लंबे समय से इंडस्ट्री से दूरी बनाने को लेकर कांची ने बताया कि वह एक अच्छे रोल की तलाश में थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved