• img-fluid

    रील बनाने के चक्‍कर में सड़क के बीच खड़ी कर दी कार, लगा 36 हजार का जुर्माना, आरोपी गिरफ्तार

  • March 31, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एक व्यक्ति पर 36,000 रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया है. शख्स ने इंस्टाग्राम रील (instagram reels) के लिए व्यस्त सड़क के बीच गाड़ी खड़ी कर यातायात बाधित किया था. आरोपी की पहचान प्रदीप ढाका के तौर पर हुई थी. उसे पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया और प्रदीप ढाका के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.


    प्रदीप ढाका ने कथित तौर पर व्यस्त समय के दौरान दिल्ली के पश्चिम विहार में एक फ्लाईओवर पर कार रोकते हुए अपना वीडियो अपलोड किया था. उन्हें दरवाजा खुला रखकर कार चलाते हुए भी देखा गया. इसके अलावा, प्रदीप ढाका ने पुलिस बैरिकेड्स में आग लगा दी और फुटेज ऑनलाइन अपलोड कर दिया. दिल्ली पुलिस ने अपनी एक्स प्रोफाइल पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रदीप ढाका के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी साथ ही उसमें दिखाया गया कि कैसे उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

    पुलिस ने कहा कि उसे पुलिस पर हमला करने के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रदीप ढाका ने अपने सोशल मीडिया स्टंट के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया वह उनकी मां के नाम पर रजिस्टर्ड थी. पुलिस को वाहन में कुछ नकली प्लास्टिक हथियार भी मिले.

    Share:

    Cyclone 'गैमेन' ने मेडागास्कर द्वीप पर मचाई तबाही,18 की मौत, 20 हजार लोग हुए विस्थापित

    Sun Mar 31 , 2024
    एंटानानारीवो (Antananarivo)। मेडागास्कर द्वीप (Madagascar island) पर आए चक्रवाती तूफान ‘गैमेन’ (Cyclonic storm ‘Gaiman’) की वजह से बड़ी तबाही मची है। इस तूफान की वजह से इस सप्ताह कम से कम 18 लोगों (18 people.) की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक 20 हजार लोग (20 thousand people.) विस्थापित किए जा चुके हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved