• img-fluid

    लोकसभा चुनावः प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्र में 88 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

  • March 31, 2024

    – 19 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये

    भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) के कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छह संसदीय क्षेत्रों (Six parliamentary constituencies) के लिये भरे गए नाम निर्देशन पत्रों (Nomination papers) की वापसी के बाद 88 अभ्यर्थी चुनाव मैदान (88 candidate election field) में हैं। नाम वापस लेने के अंतिम दिन शनिवार को 19 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए हैं। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।


    उन्होंने बताया कि शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की वापसी उपरांत अब लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी में 17 अभ्यर्थी, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) में 10, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-13 जबलपुर में 19 अभ्यर्थी, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-14 मंडला (अजजा) में 14 अभ्यर्थी, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में 13 अभ्यर्थी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-16 छिन्दवाड़ा में 15 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इन अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

    उल्लेखनीय है कि पहले चरण में मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। इनमें सीधी में 3, जबलपुर में 2, मंडला में 2, बालाघाट में 4 और छिंदवाड़ा में 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए हैं।

    Share:

    मप्रः छिंदवाड़ा-सीधी में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, आज भी कई जिलों में पानी गिरने के आसार

    Sun Mar 31 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते दो दिन से मौसम का मिजाज (weather patterns) बिगड़ा हुआ है। शनिवार को भी दिनभर तेज धूप निकलने के बाद शाम को कई इलाकों में अचानक मौसम बदल (sudden weather change) गया। इस दौरान छिंदवाड़ा और सीधी जिले (Chhindwara and Sidhi districts) में तेज हवाओं के साथ बारिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved