त्वचा के लिए फायदेमंद
संतरा (Orange) स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके सेवन से स्किन पर ग्लो आता है, क्योंकि इसमें कैरोटीन होता है ।
डायबिटीज में फायदेमंद
संतरे (Orange) का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अच्छी पाई जाती है, जो कि ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता है। अगर आप संतरे (Orange) को साबूत खाते हैं, तो यह डायबिटीज (Diabetes) में मदद करता है।
कोलेस्ट्रॉल करेगा कम
संतरे (Orange) में कोलेस्ट्रॉल काफी कम होता है, इसलिए इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम की जा सकती है। बता दें कि संतरे में विटामिन सी पाया जाता है, जो कि शरीर में फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रिलाइज (Neutralize) कर कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को ऑक्सिडाइज करने में मदद करता है।
इम्यूनिटी बनाएगा मजबूत
संतरे (Orange) में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, इसलिए यह एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है। इसके साथ ही शरीर में डैमेज सेल्स को रिपेयर करता है और रेडिकल्स से लड़ता है। इसके अलावा यह इम्यूनिटी सिस्टम (Immunity system) को मजबूत बनाए रखता है।
दिल के लिए लाभदायक
संतरा (Orange) दिल को स्वस्थ बनाए रखने में भी मददगार होता है, क्योंकि इसमें फ्लैवोनॉइड्स (Flavonoids) होते हैं, जो कि आर्टरीज के ब्लॉकेज को खोलते हैं, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) को सही रखने में मदद करते हैं।
नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।