img-fluid

MP में लोकसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट दिए जाने पर सियासत, बीजेपी-कांग्रेस के ये हैं दावे

March 29, 2024

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 में महिलाओं (Women) को टिकट (Ticket) दिए जाने को लेकर भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राजनीतिक गरमा गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) ने महिला शक्ति का ध्यान रखते हुए 6 सीटों पर टिकट दिए हैं, जबकि कांग्रेस महज एक सीट पर ही महिला का चुनाव लड़ा रही है. इससे साफ तौर पर समझ आता है कि महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र किसकी हिस्सेदारी ज्यादा है.

ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को महिला वोट बैंक के जरिए सत्ता की चाबी हासिल करने में काफी आसानी हुई है. इसी के चलते इस बार भी लोकसभा चुनाव में लाडली बहन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी हर मंच से महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है.

महिलाओं को टिकट दिए जाने पर सियासत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर में से 6 पर महिलाओं को चुनाव लड़ाने का पासा भी फेंक दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस केवल एक सीट पर महिला को चुनाव लड़ा रही है जबकि बीजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ा कर महिलाओं की राजनीति के क्षेत्र में भी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर रही है.


एमपी में कहां से किस महिला को मिला टिकट?
बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 6 लोकसभा सीटों पर महिलाओं को उतारा है. बीजेपी ने बालाघाट से डॉक्टर भारती पारधी को टिकट दिया है. वहीं, भिंड से बीजेपी ने काफी पढ़ी लिखी संध्या राय को कांग्रेस के फूल सिंह बरैया के सामने मैदान में उतारा है. इसी तरह सागर से लता वानखेड़े को बीजेपी ने टिकट दिया है, जबकि धार से पूर्व मंत्री सावित्री ठाकुर को मैदान में उतारा गया है. इसी प्रकार रतलाम से कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के सामने भी अनीता नागर सिंह चौहान को टिकट मिला है. बीजेपी से 6 महिलाओं को लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है.

रीवा से कांग्रेस ने दिया महिला को टिकट
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने एक महिला को टिकट दिया है. मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नीलम मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. नीलम मिश्रा को बीजेपी के जनार्दन मिश्रा के सामने टिकट दिया गया है. बता दें कि जनार्दन मिश्रा दो बार सांसद रह चुके हैं और तीसरी बार मैदान में उतरे हैं.

बड़े पदों पर महिलाओं को दिया प्रतिनिधित्व- कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्वर्गीय इंदिरा गांधी, मुख्यमंत्री के रूप में स्वर्गीय शीला दीक्षित और प्रदेश में उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी सहित देश और प्रदेश के सर्वोच्च पदों पर कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया है. कांग्रेस हमेशा सर्वहित की बात करती है, केवल राजनीति के लिए महिला और पुरुष को अलग-अलग चश्मे से नहीं देखती है.

Share:

पहले चरण की 6 सीटों पर मध्य प्रदेश में मुकाबला होगा दमदार, जानिए किस सीट पर किसका पलड़ा भारी?

Fri Mar 29 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 6 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग (Voting) होगी. पहले फेज में यहां सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर मतदान होगा. इन सभी 6 सीटों पर सभी उम्मीदवारों ने नामाकंन (candidates nominated) कर लिया और अब वह मुकाबले के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved