नई दिल्ली (New Delhi) । आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 9वां लीग मैच जयपुर (Jaipur) में खेला जा रहा था। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) थी। इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। राजस्थान ने रियान पराग की तूफानी 84 रनों की पारी के दम पर 185 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो दो गेंदों के बाद एक लफड़ा मैदान पर देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग और टीम डायरेक्टर सौरव गांगुली ने एकसाथ आवाज उठाई कि मैदान पर कुछ गलत हो रहा है, क्योंकि फील्डिंग के लिए रोवमैन पॉवेल आ गए थे।
रिकी पोंटिंग और फोर्थ अंपायर के बीच डगआउट के पास बहस हुई और मैच रुक गया। राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर के स्थान पर नांद्रे बर्गर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नॉमिनेट किया गया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कोच रोवन पॉवेल के फील्डर के रूप में मैदान पर आने से नाखुश लग रहे थे, क्योंकि रोवमैन पॉवेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में राजस्थान रॉयल्स ने दूसरी पारी शुरू होने से ठीक पहले तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को हेटमायर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था।
हालांकि, रिकी पोंटिंग और गांगुली दोनों ही इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को ठीक से समझने में विफल दिखे, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ तीन ही विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में रखा था। बावजूद इसके पोंटिंग और गांगुली ने सोचा कि पॉवेल मैदान पर पांचवें विदेशी खिलाड़ी के रूप में आए हैं, लेकिन हेटमायर को पारी की शुरुआत में नांद्रे बर्गर से रिप्लेस कर दिया था। इसका मतलब था कि पॉवेल सहित मैदान पर सिर्फ चार ही विदेशी खिलाड़ी थे। दिल्ली कैपिटल्स सपोर्ट स्टाफ के सदस्य इसी नियम को समझने में विफल नजर आए।
राजस्थान रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल को कुछ देर सिर्फ सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर रखा था। इसी पर दिल्ली ने सवाल उठाया था। वहीं, फोर्थ अंपायर कुछ देर के बाद टीम शीट लेकर आए और उनको समझाया कि आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने क्यों पॉवेल को मैदान पर उतारा। पॉवेल को मिलाकर भी मैदान पर सिर्फ चार ही विदेशी खिलाड़ी थे, क्योंकि उनके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए नांद्रे बर्गर, ओपनर जोस बटलर और पेसर ट्रेंट बोल्ट विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved