img-fluid

“अगर 100 करोड़ का घोटाला है तो घोटाले का पैसा कहां गया?” अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में खुद पेश की दलील

March 28, 2024

नई दिल्ली। शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज ED रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। ये फैसला दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल की 7 दिन की और रिमांड मांगी थी। ईडी का कहना है कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि शराब घोटाले में ED ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था जिसके बाद 22 मार्च को उन्हें अदालत में पेश किया गया था। पिछली बार ED ने अदालत से केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा था। इस बार ED ने 7 दिन की रिमांड मांगा है। इस बीच केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि ‘‘यह एक राजनीतिक साजिश है। जनता जवाब देगी।’’


केजरीवाल ने क्या कहा?

  1. केजरीवाल ने अदालत में आबकारी नीति मामले में सुनवाई के दौरान खुद दलील पेश कीं। केजरीवाल ने अदालत में कहा, आबकारी नीति मामले में चार गवाहों ने मेरा नाम लिया, क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए चार बयान पर्याप्त हैं। देश के सामने आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की जा रही है। उन्होंने कहा, मैं ईडी की जांच का सामना करने को तैयार हूं।
  2. केजरीवाल ने कहा वह ED के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने अभी तक जांच में सहयोग किया। उन्होंने आगे कहा, मुझे किसी भी अदालत ने दोषी नहीं पाया है। ईडी और सीबीआई ने हजारों पन्नों की रिपोर्ट लगाई है। मैं ईडी का धन्यवाद देना चाहता हूं। ये केस दो साल से चल रहा है। आप सभी कागजों को पढ़ेंगे तो पूछेंगे कि आखिर मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया? 22 अगस्त 2022 को ED ने ECIR दर्ज किया, मुझको गिरफ्तार किया गया है। मुझपर किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया गया है। ईडी अब तक 31 हजार पेज के दस्तावेज जमा कर चुकी है और मेरा सिर्फ 4 बयान में जिक्र आता है।
  3. उन्होंने आगे कहा, ”सिसोदिया की मौजूदगी में कुछ दस्तावेज़ दिया गया है। मेरे घर पर MLA और बहुत से लोग आते है। मुझको क्या पता कि वह क्या खुसर-पुसर करते हैं। क्या सिर्फ यह बयान मुझको गिरफ्तार करने के लिए काफी है। इसके बाद जब कोर्ट ने पूछा कि ये सब आप लिखित में क्यों नहीं दे रहे तो केजरीवाल ने कहा कि मैं कोर्ट में बोलना चाहता हूं। जिसके बाद अपनी बात जारी रखते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, मुझको बस 5 मिनट दे दिए मैं लिखित में भी बयान कोर्ट को दूंगा। ईडी के दबाव में लोग गवाह बन रहे हैं और बयान बदल रहे हैं। सिर्फ 4 बयानों के आधार पर एक सीएम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जबकि ईडी के पास मेरी बेगुनाही बताने वाली हजारों पन्ने ईडी के पास मौजूद हैं। अगर 100 करोड़ का घोटाला है तो घोटाले का पैसा कहां गया? दरअसल घोटाला तो ईडी की जांच के बाद शुरू होता है।”

कोर्ट रूम में CM की पत्नी और बेटा थे मौजूद
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान आज दिल्ली सरकार के मंत्रियों के अलावा अरविंद केजरीवाल का परिवार भी कोर्ट रूम में मौजूद था। दिल्ली के मुख्यमंत्री की कोर्ट में पेशी के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनका बेटा मौजूद था। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार के दो मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज मौजूद थे।

Share:

देश के नए फाइटर जेट Tejas Mk1A की पहली सफल उड़ान, जानिए कितना है घातक

Thu Mar 28 , 2024
नई दिल्ली: भारत के नए फाइटर जेट तेजस एमके1ए (Tejas Mk1A) का आज परीक्षण किया गया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बताया कि तेजस Mk1A विमान श्रृंखला का पहला विमान LA5033 आज बेंगलुरु में आसमान में सफलतापूर्वक उड़ा। फाइटर जेट की 18 मिनट तक आकाश में उड़ता रहा। केंद्र सरकार ने 2021 में 83 उन्नत तेजस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved