img-fluid

नल जल योजना के लिए खोदी सड़क बिना मरम्मत के छोड़ी

March 28, 2024

  • खुदाई से निकले गिट्टी, पत्थर बिखरे हैं सड़क पर-गाँव की कई गलियों का है यह हाल

खेड़ाखजूरिया। पिछले दिनों नल जल योजना के लिए गाँव की कई गलियों की सीसी रोड खोदी गई थी जिन्हें ठेकेदार ने रिपेयर किए बिना ही छोड़ दिया है। खुदी सड़क पर गिट्टी व पत्थरों के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है।



ग्रामीण अंचलों में सरकार की नल जल योजना ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों के लिए सुविधा के स्थान पर विकट समस्या बन गई है। गाँव में ठेकेदार द्वारा कई दिनों पूर्व सीसी रोड को खोदकर खराब स्थिति में उसे छोड़ दिया गया था। वर्तमान में इन गाँव में गलियों की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि ग्रामीणजनों का निकलना मुश्किल हो गया है। गाँव के रंगलाल कुमावत, राकेश जैन, स्वर्णसिंह, वीरेंद्रसिंह झाला, कालूसिंह, भारत सिंह, जगदीश राठौर, अनिल चौहान, सोनू कुमावत, राहुल, गोवर्धनलाल आदि ने सरपंच शिवनारायण व सचिव रमेश शर्मा से भी उक्त समस्या का निदान करवाने की माँग की है। ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। उक्त समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को लेकर विरोध जताते हुए संबंधित अधिकारियों से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य जल्दी पूर्ण करवाने की माँग की है।

Share:

महाकाल के बाहर रेस्टोरेंट में आज सुबह आग लग गई

Thu Mar 28 , 2024
महाकाल क्षेत्र में सुबह हादसा होने से बचा…सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं मिले आग लगते ही भगदड़ की स्थिति बनी-महाकाल के अंदर और बाहर फायर सेफ्टी के इंतजाम नाकाफी उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम न मंदिर के अंदर है और न ही बाहर के बाजारों में। मंदिर के आसपास बड़ी संख्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved