नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने केजरीवाल के समर्थन में (In support of Kejriwal) सोशल मीडिया डीपी अभियान (Social Media DP Campaign) शुरू किया (Started) । आम आदमी पार्टी ने आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार पार्टी प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक डीपी अभियान की शुरुआत की। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने यहां इसकी घोषणा की। अभियान के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के सभी नेता-कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे।
आतिशी ने कहा कि यह सोशल मीडिया अभियान अरविंद केजरीवाल की चिंगारी को, उनकी प्रेरणा को घर-घर तक पहुंचाएगा। उन्होंने देशवासियों से तानाशाही के विरुद्ध इस जंग में आवाज़ उठाने के लिए इंडिया विद केजरीवाल डॉट कॉम से फोटो डाउनलोड कर उसे अपनी डीपी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर लोग अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हैं और देशभर में यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि लोकतंत्र को ख़त्म किया जा रहा है तो इस अभियान का हिस्सा ज़रूर बनें।
मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी ने और उनके राजनैतिक हथियार ईडी ने एक झूठे केस में गिरफ़्तार कर लिया है। एक ऐसा केस जिसमें दो साल की जांच के बाद भी आप के किसी भी नेता से एक रुपये का प्रोसीड ऑफ़ क्राइम रिकवर नहीं हुआ। इस मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी लोकसभा के चुनावों की घोषणा के ठीक बाद हुई है।
आतिशी ने कहा कि वह भाजपा को बताना चाहती हैं कि उन्हें भ्रम है कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ़ एक इंसान है। अरविंद केजरीवाल एक विचार है और वे एक अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल सकते हैं, लेकिन उनकी प्रेरणा से हज़ारों केजरीवाल पूरे देश से निकलकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सोशल मीडिया पर एक डीपी अभियान की शुरुआत की जा रही है। सोमवार दोपहर 3 बजे से आम आदमी पार्टी के सभी नेता, सभी विधायक, सभी कार्यकर्ता अपनी डीपी बदल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved