• img-fluid

    कंगना रनौत को BJP ने क्यों दिया टिकट? रामदास अठावले ने बताया, दिग्गजों के टिकट कटने पर भी बोले

  • March 26, 2024

    नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार (24 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट 111 लोगों को टिकट दिया था. पार्टी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. कंगना को टिकट मिलने पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अलग–अलग क्षेत्र के लोगों को टिकट दिया है. पार्टी ने कंगना रनौत को भी मैदान में उतारा है. अठावले ने कहा कि बीजेपी ने अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को टिकट देकर अपनी व्यापकता दिखाने की कोशिश की है.

    ‘अच्छे लोगों को टिकट मिला है’
    RPI के अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने ज्यूडिशियरी के क्षेत्र से जुड़े लोगों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों भी टिकट दिया है. कंगना रनौत को मंडी से टिकट मिला है और अरुण गोविल को मेरठ से भी उतारा गया है. इसके अलावा कई और अच्छे लोगों को टिकट मिला है.

    ‘400 सीट पार करेगी एनडीए’
    अठावले ने दावा किया कि जिन लोगों ने अच्छा काम नहीं किया था और लोगों के साथ संपर्क नहीं किया था, बीजेपी ने ऐसे नेताओं का टिकट काट दिया है. सरकार अच्छा काम कर रही है. आज 80 करोड़ लोगों को फ्री में अनाज दिया जा रहा है. अठावले ने यह भी कहा कि इस बार एनडीए 400 सीट से ज्यादा जीतेगी.


    उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. अठावले ने कहा कि केजरीवाल ईडी के समन का जवाब नहीं दे रहे थे. दिल्ली में घोटाला हुआ यह सही बात है. अरविंद केजरीवाल पूछताछ में नहीं जा रहे थे. मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं होता है. केजरीवाल के निर्णय से मोदी और शाह का कोई लेना-देना नहीं है. यह काम ईडी का है. इंडिया अलायंस में शामिल दल पीएम मोदी को गाली दे रहे है.

    अरुण गोविल और संबित पात्रा को टिकट
    पांचवीं लिस्ट में पार्टी ने कंगना रनौत के अलावा अभिनेता अरुण गोविल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और संबित पात्रा को भी टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने अन्य पार्टी से आए कई नेताओं पर भी दांव लगाया है. इनमें सीता सोरेन, तापस रॉय और एन किरण कुमार रेड्डी जैसे नाम शामिल है.

    37 सांसदों के टिकट पर चली कैंची
    बीजेपी ने 37 सांसदों के टिकट पर कैंची चलाई है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में नौ, गुजरात में पांच, ओडिशा में चार और बिहार, कर्नाटक, झारखंड में तीन-तीन मौजूदा सांसदों टिकट नहीं दिया है. इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, वीके सिंह और वरुण गांधी शामिल हैं. वी के सिंह की जगह अतुल गर्ग गाजियाबाद से चुनाव लड़ेंगे.

    Share:

    कांग्रेस के फुन्देलाल करेंगे मोदी मैजिक का सामना, विधानसभा में लगाई थी जीत की हैट्रिक

    Tue Mar 26 , 2024
    अनूपपुर (Anuppur)! अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित शहडोल संसदीय क्षेत्र (Reserved Shahdol Parliamentary Constituency) से कांग्रेस ने पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह माकों (Pushprajgarh MLA Phundelal Singh Mako) को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा में जीत की हैट्रिक लगाने वाले फुन्देलाल को शनिवार रात कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर लोकसभा में मोदी मैजिक का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved