• img-fluid

    ग्लोबल मार्केट में गिरावट का माहौल, एशिया में मिला-जुला कारोबार

  • March 26, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। ग्लोबल मार्केट (Global market) से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट (wall Street) में पिछले सत्र के दौरान गिरावट का माहौल (atmosphere of decline) बना रहा। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स (dow johns futures) आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार (european market) भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।


    यूएस कोर पीसीई (पर्सनल कंजप्शन एक्सपेडिचर्स प्राइस इंडेक्स) के 29 मार्च को आने वाले आंकड़ों के पहले पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार सतर्क होकर कारोबार करते नजर आए, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स पिछले सत्र के दौरान 162 अंक टूट कर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,218.19 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,384.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके विपरीत डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,351.78 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है

    यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,917.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.32 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 8,151.60 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर डीएएक्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,261.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

    एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 पांच के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। ताइवान वेटेड इंडेक्स 109 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 20,083.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.08 प्रतिशत टूट कर 16,461.11 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,351.79 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत फसल कर 3,014.90 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,104 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.72 प्रतिशत उछल कर 2,757.39 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,225.17 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1,373.66 अंक के स्तर पर और निक्केई इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ 40,420.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    Share:

    भोजशाला: ASI सर्वे का पांचवां दिन, आज हिन्दू पक्ष करेगा पूजा, हनुमान चालीसा पाठ

    Tue Mar 26 , 2024
    धार। ASI द्वारा भोजशाला (Bhojshala) का सर्वे (Survey) जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का पांचवा दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल (Delhi and Bhopal) के अफसरों की टीम सर्वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved