img-fluid

25 मार्च की 10 बड़ी खबरें

March 25, 2024

1. उज्जैन: महाकाल मंदिर में लगी आग, भस्म आरती के दौरान हादसा; पुजारी समेत 13 लोग झुलसे

मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर (Ujjian Mahakal Tempel) में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच पुजारी और चार श्रृद्धालु झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग लग गई. गर्भगृह में धुलेंडी के चलते कवर लगाया गया है, जिसने आग पकड़ी और श्रद्धालुओं पर गिर गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और सभी खतरे से बाहर हैं. उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि सुबह भस्म आरती के दौरान जब पूजा चल रही थी, उस वक्त आग लगने का मामला सामने आया है. इसमें 13 लोग आग से झुलसे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज चल रहा है. इसमें एक जांच की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर किन पदार्थों की वजह से ये आग भड़की है, इसकी जांच की जाएगी.

2. गांधी परिवार के किले में कमल खिलाने की तैयारी, कांग्रेस उम्‍मीदवार के इंतजार में बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लंबे इंतजार (Wait)के बाद रविवार को जारी पांचवीं लिस्‍ट में यूपी की 13 सीटों पर तो प्रत्‍याशी उतार (candidate field)दिए लेकिन कांग्रेस (Congress)के लिए प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न रही रायबरेली सीट को लेकर पत्‍ते नहीं खोले। वहीं कैसरगंज से छह बार के सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह को लेकर भी सस्‍पेंस बरकरार है। रायबरेली सीट पर उम्‍मीदवार घोषित करने में देरी के पीछे माना जा रहा है कि बीजेपी इस सीट पर कांग्रेस का प्रत्‍याशी घोषित हो जाने का इंतजार कर रही है। राजनीतिक गलियारों में काफी अटकलें हैं कि कांग्रेस इस सीट पर राहुल गांधी या प्रियंका गांधी में से कोई एक चुनाव लड़ सकता है। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के खराब स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए लोकसभा की बजाए राज्‍यसभा का रुख अख्तियार कर लेने के बाद बीजेपी पिछले चुनाव में गांधी परिवार इस एकमात्र बचे किले में कमल खिलाने की रणनीति बना रही है। माना जा रहा है कि इसी वजह से इस सीट पर उसका उम्‍मीदवार घोषित करने में देरी हो रही है। रायबरेली की सीट यूपी की उन 17 सीटों में शामिल है जिन पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। माना जा रहा है कि बीजेपी, इंतजार कर रही है कि पहले कांग्रेस रायबरेली में अपना उम्‍मीदवार घोषित करे तब उसे चुनौती देने में सक्षम उम्‍मीदवार को आगे कर बीजेपी भी अपना दांव चले।

3. ‘केजरीवाल जी को जेल में डाल दिया, हम नहीं खेलेंगे होली- आतिशी मार्लेना

पूरे देश में सोमवार को यानि 23 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी अवसर पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena, Minister in Delhi Government) ने सोशल माडिया पर पोस्ट शेयर करके कहा कि आम आदमी पार्टी ने संकल्प लिया है किहम होली नहीं खेलेंगे. क्योंकि क्रूर तानाशाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है. आतिशी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिस में उन्होनें पूरे देश को होली की शुभकामनाएं दी उसी के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि होली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, क्रूरता के ऊपर इंसाफ का प्रतीक है. आज, आम आदमी पार्टी का हर नेता दिन रात इसी बुराई, क्रूरता और नाइंसाफी से लड़ रहा है.


4. उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग की घटना पर PM मोदी ने जताया दुख

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में महाकाल मंदिर (Mahakal temple) में हुए भयानक हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने दुख जताया. दरअसल सोमवार के दिन यानि 25 मार्च को पूरे देश में होली (Holi) मनाई जा रही है. इसी बीच उज्जैन महाकाल मंदिर में एक भयानक हादसा हुआ. मंदिर में आरती के दौरान आग लग गई, हादसे में मुख्य पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए. प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट शेयर कर पीड़ितों के जल्द बेहतर होने की कामना की साथ ही राज्य सरकार से पीड़ितों की मदद करने के लिए कहा. पीएम ने कहा उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा है. इस भयानक हादसे के दौरान मंदिर में राज्य के सीएम मोहन यादव के बेटे और बेटी भी मौजूद थे. मुख्य पुजारी समेत 13 लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है. सीएम मोहन यादव महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से मिलने इंदौर के अरबिंदो अस्पताल पहुंचें जहां उन्होनें पीड़ितों का हाल चाल जाना साथ ही डॉक्टरों से चर्चा भी की. इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट भी उपस्थित रहे.

5. सात पर्सेंट आबादी, लेकिन BJP ने नहीं दिया एक भी टिकट; गुस्साए क्षत्रिय समाज ने 29 मार्च को बुलाई बैठक

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान (Announcement of Lok Sabha election dates) के बाद अब सभी राजनीतिक दल अलग-अलग राज्यों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं. अधिकतर सीटों पर प्रत्याशी घोषित भी हो चुके हैं. टिकट देते वक्त राजनीतिक दल जातिगत और सामाजिक समीकरण का पूरा ध्यान रख रहे हैं. यहां इन सबके बीच कई जगहों पर जाति के हिसाब से टिकट न मिलने पर एक खास वर्ग में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ झारखंड में सामने आ रहा है. यहां क्षत्रिय समाज एनडीए की ओर से की गई उपेक्षा से काफी नाराजगी जाहिर कर रहा है. दरअसल, बीजेपी ने यहां राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से 13 पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन इस लिस्ट में एक भी उम्मीदवार क्षत्रिय समाज का नहीं है.

6. लोकसभा चुनाव के लिए नहीं दिया पार्टी ने टिकट तो इस सांसद ने खा लिया जहर

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए एमडीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति को रविवार (24 मार्च) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. तमिलनाडु की इरोड लोकसभा सीट से 2019 में सांसद बने ए गणेशमूर्ति को उनके परिवार की ओर से तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सांसद गणेशमूर्ति को रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके परिजन अस्पताल लेकर आए. डॉक्टरों ने उनका चेकअप करने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उनके परिजनों ने कहा कि सांसद ने कीटनाशक सल्फास जहर खा लिया था. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सांसद ए गणेशमूर्ति ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट न दिए जाने के चलते आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, डॉक्टरों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई भी बयान देने से मना कर दिया. सांसद को बाद में कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.


7. होली के जश्न के बीच कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, इन्हें मिला टिकट

2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को होली (Holi) के जश्न के बीच अपने उम्मीदवारों (candidates) की छठी लिस्ट (sixth list) जारी की। इस लिस्ट में कुल पांच नाम हैं, जिनमें चार राजस्थान से हैं, जबकि एक तमिलनाडु से है। लिस्ट में राजस्थान की अजमेर सीट से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया गया है, जबिक तमिलनाडु की तिरुनेलवेली लोकसभा सीट से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इससे पहले बीते दिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। लिस्ट में राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को चौथी लिस्ट जारी की थी। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी।

8. MP: धार भोजशाला में ASI का वैज्ञानिक सर्वे चौथे दिन भी जारी, मुस्लिम पक्ष ने उठाए कई सवाल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) की भोजशाला (Bhojshala) में चल रहा एएसआई (ASI) का वैज्ञानिक सर्वे (Survey) का सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। यहां सुबह 7:50 पर एएसआई की टीम ने प्रवेश किया। वहीं, इस सर्वे के साथ-साथ मुस्लिम पक्ष (Muslim Side) के अब्दुल समद द्वारा लगातार पूरे वैज्ञानिक सर्वे पर रोज अलग-अलग सवाल खड़े किए जा रहे हैं और सर्वे टीम पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर मुस्लिम पक्ष के आरोपों पर ही सवाल (Questions) खड़े होने लगे हैं। दरअसल, सूत्रों की मानें तो सर्वे के तीसरे दिन कल रविवार को भोजशाला के पिछले हिस्से में कुछ चिन्हित स्थानों पर ASI की तीन टीम और अंदर एक टीम समेत कुल चार टीम सर्वे का काम कर रही हैं। पिछले हिस्से में दीवारों के सहारे हल्की खुदाई की जा रही है। वहीं, अंदर स्तंभों को केमिकल से साफ करके कार्बन डेटिंग की जा रही है और सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।


9. IPL के दूसरे फेज का शेड्यूल जारी, 26 मई को चेन्नई में होगा फाइनल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का नया सीजन शुरू तो हो चुका है लेकिन अभी तक इसका पूरा शेड्यूल नहीं आया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने फरवरी में सिर्फ 17 दिनों का शेड्यूल रिलीज (17 days schedule release) किया था और ऐसे में हर किसी को बचे हुए मुकाबलों की तारीखों का इंतजार था. वो इंतजार भी अब खत्म हो गया है. BCCI ने सोमवार 25 मार्च को टूर्नामेंट के सभी 74 मैचों का शेड्यूल फैंस के लिए रिलीज कर दिया. इसके साथ ही ये बात भी पक्की हो गई है कि टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में ही खेला जाएगा. आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत शुक्रवार 22 मार्च को डिफेडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर के साथ हुई. इसका ऐलान पिछले महीने ही हो गया था. हालांकि तब भारतीय बोर्ड की ओर से सिर्फ 21 मैचों की तारीखों और वेन्यू का ऐलान किया गया था. ये शेड्यूल 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का था. भारतीय बोर्ड ने तब इसलिए पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया था क्योंकि वो लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रही थी.

10. AAP के सभी नेताओं ने बदली प्रोफाइल फोटो, केजरीवाल के समर्थन में शुरू किया सोशल मीडिया कैंपेन

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार विरोध के नए नए तरीके अपना रही है. पार्टी ने अब एक सोशल मीडिया कैंपेन लॉन्च (Social media campaign launch) किया है. जिसके तहत आम आदमी पार्टी के सभी नेता अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अरविंद केजरीवाल की DP (प्रोफाइल फोटो) लगा रहे हैं. DP में आम आदमी पार्टी ने “मोदी का सबसे बड़ा डर – केजरीवाल ” का नारा दिया है. कैंपेन के बारे में बताते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को मोदी जी और बीजेपी ने और ईडी ने झूठे केस में गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 2 साल की जांच में 1 रुपया भी नहीं मिला. आप नेता आतिशी ने कहा कि मोदी जी को पता है अगर उन्हें कोई चैलेंज कर सकता है तो वो केजरीवाल है. जैसे रावण को पता था कि भगवान श्रीराम खत्म करने वाले हैं वैसे ही मोदी जी को पता है कि एक नेता ही मोदी को हराएगा तो वो केजरीवाल है. मोदी जी आपको भ्रम है कि अरविंद केजरीवाल एक इंसान है बल्कि वो एक विचार है.

Share:

मंगलवार का राशिफल

Tue Mar 26 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.14, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – बसंत चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, मंगलवार, 26 मार्च 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved