• img-fluid

    लोकसभा चुनाव के लिए नहीं दिया पार्टी ने टिकट तो इस सांसद ने खा लिया जहर

  • March 25, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एमडीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति को रविवार (24 मार्च) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. तमिलनाडु की इरोड लोकसभा सीट से 2019 में सांसद बने ए गणेशमूर्ति को उनके परिवार की ओर से तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सांसद गणेशमूर्ति को रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके परिजन अस्पताल लेकर आए. डॉक्टरों ने उनका चेकअप करने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

    परिजनों ने किया दावा- सांसद ने खाया जहर
    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उनके परिजनों ने कहा कि सांसद ने कीटनाशक सल्फास जहर खा लिया था. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सांसद ए गणेशमूर्ति ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट न दिए जाने के चलते आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, डॉक्टरों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई भी बयान देने से मना कर दिया. सांसद को बाद में कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.


    सांसद गणेशमूर्ति की हालत गंभीर
    इस दौरान सांसद की देखरेख के लिए एंबुलेस में दो डॉक्टर और उनके परिवार के कुछ सदस्य भी मौजूद थे. ताजा जानकारी के अनुसार, सांसद गणेशमूर्ति के स्वास्थ्य में फिलहाल सुधरा देखा गया है. हालांकि, उनकी हालत अभी भी गंभीर ही है. वो वेंटिलेटर पर ही रखे गए हैं.
    सांसद गणेशमूर्ति की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद कोयंबटूर के निजी अस्पताल में उनसे मिलने के लिए कई नेता आए.

    इनमें डीएमके के नेता एस मुथुसामी, राज्य के शहरी विकास एवं आवास तथा आबकारी और निषेध मंत्री, डॉ. सी सरस्वती, मोडाकुरिची से बीजेपी विधायक, एआईएडीएमके नेता केवी रामलिंगम और कुछ अन्य लोग अस्पताल पहुंचे. उन्होंने गणेशमूर्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

    Share:

    बेकाबू कार ने होली खेल रहे लोगों को कुचला, 2 घायल समेत इतनों की मौत

    Mon Mar 25 , 2024
    चंदौली। रंगों के त्योहार होली के मौके पर आज कई दुखद घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के चंदौली में होली खेल रहे लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया। घटना जिल के मुगलसराय क्षेत्र की है। एक बेकाबू कार होली खेल रहे कुछ लोगों के बीच घुस गई। इस घटना में दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved