रीवा: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त बवाल की स्थिति निर्मित हो गई जब पेट्रोल पंप पर पहुंचे कुछ युवकों ने जबरन शराब पीने के लिए रुपये मांगे. जब उन्हें रुपये नहीं मिले तो उन्होंने मारपीट की और पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर दी. बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंची. हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस की टीम ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो उस पर ही हमला हो गया. आरोपियों के घर की महिलाओं ने पुलिस की टीम को घेर लिया. इतना ही नहीं एक युवक ने बैकुंठपुर थाना टीआई पर ही हमला कर दिया.
उनको बचाने की कोशिश में कॉन्सटेबल घायल हो गया. इसके बाद मौके पर भारी पुलिसबल पहुंच गया. हालांकि, महिलाओं का सहारा लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए. उनकी तलाश जारी है. घटना को लेकर बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि 24 मार्च की रात होलिका दहन पर बैकुंठपुर पुलिस रात को गश्त कर रही थी. इस दौरान सूचना मिली कि बैकुंठपुर कस्बे के वार्ड क्रमांक 4 में संचालित पेट्रोल पंप पर कुछ युवक हंगामा कर रहे हैं. इसके साथ यह भी सूचना मिली की बदमाशों ने वहां तोड़फोड़ मचा दी है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर युवक भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे एक युवक संदीप साकेत को पकड़ लिया. पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर थाने ला रही थी कि पीछे से महिलाओं आ गईं और गाड़ी घेर ली. महिलाओं ने आरोपी दीपक को पुलिस की गाड़ी से उतारने की कोशिश की. पुलिस की टीम ने उनका विरोध किया तो वे हंगामे पर उतर आईं. इस हंगामे के बीच गुड्डू साकेत और शंकर साकेत भी मौके पर पहुंच गए. शंकर हाथ में चाकू लिए था. उसने अचानक गाड़ी में आगे बैठे थाना प्रभारी विजय सिंह के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. लेकिन, गाड़ी में बैठे कॉन्सटेबल अजय बागरी ने चाकू को पकड़ लिया. इससे उसके हाथ में चाकू लग गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved