• img-fluid

    एक नंबर विधानसभा में पहली बार तो दो में देर रात तक जमा फाग का रंग

  • March 24, 2024

    फाग के गीतों के साथ देशभक्ति के गीतों ने बांधा समां, विजयवर्गीय ने भी दी प्रस्तुति

    इन्दौर। कल पहली बार विधानसभा 1 के भाजपा (BJP) परिवार लोग एक ही परिसर में फाग उत्सव खेलते दिखाई दिए। आयोजन में स्थानीय विधायक कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए और एक से बढक़र एक फाग गीतों की प्रस्तुति दी। दूसरा आयोजन विधानसभा 2 में कुलकर्णी नगर में हुआ, जहां विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) और 2 नंबर के भाजपा नेता शामिल हुए। फाग गीतों से शुरू हुआ सिलसिला देशभक्ति के रंगों में रंग गया।


    महावीर बाग में भाजपा के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मंत्री एवं विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने फाग उत्सव का आयोजन रखा था। उत्सव की शुरुआत में गनु महाराज ने अपनी टीम के साथ फाग के परंपरागत गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने कई भजन भी सुनाए। इस दौरान मंच पर मंत्री विजयवर्गीय की पत्नी आशा विजयवर्गीय, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, उनकी पत्नी सोनम विजयवर्गीय और आयोजक अशोक चांदू भी मौजूद थे। जब कैलाश विजयवर्गीय आयोजन में पहुंचे तो भाजपाइयों ने उनसे भजन और फाग गीतों की प्रस्तुति के लिए कहा। विजयवर्गीय ने माइक थामा तो वे लगातार 1 घंटे तक प्रस्तुति देते रहे। उन्होंने होली और फाग के गीतों के साथ देशभक्ति के कुछ गीतों की भी प्रस्तुति दी। ये देश है वीर जवानों का…पर तो वे लोगों के साथ ढपली बजाते हुए थिरकने लगे।

    कल का दूसरा बड़ा आयोजन 2 नंबर विधानसभा के कुलकर्णी नगर में हुआ। एक बड़े मंच पर फाग गीत वाले कलाकारों के साथ विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, राजेन्द्र राठौर, चंदू शिंदे, आयोजक एवं एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने रंग-गुलाल उड़ाकर लोगों को रंगों से सराबोर कर दिया। यहां भी होली के गीतों के साथ-साथ देशभक्ति के गीतों पर भाजपा कार्यकर्ता और विशेषकर महिलाएं खूब थिरकीं। कार्यक्रम के आखिरी में सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। उन्होंने भी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। इस दौरान मंच से ही कार्यकर्ताओं को हर बूथ से भाजपा के प्रत्याशी को 370 वोट अधिक दिलाने का संकल्प भी दिलाया गया।

    Share:

    धार की नाबालिग का इंदौर के 32 साल के दूल्हे से निकाह पढ़वाया

    Sun Mar 24 , 2024
    बच्ची ने शिकायत कर खुद का जीवन बर्बाद होने से बचाया माता-पिता, सास-ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पति पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज इंदौर। धार के सरदारपुर से इन्दौर आकर चंदननगर क्षेत्र के गोडाउन में गुपचुप नाबालिग की शादी 32 साल के युवक से कराने वाले माता-पिता, सास,ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। ससुराल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved