img-fluid

अपनों ने मुंह मोड़ा तो बेटियों के पीले हाथ कराने सांईं भक्त आगे आए

March 24, 2024

  • सर्व समाज की बेटियों का सामूहिक विवाह
  • एरोड्रम रोड पर सांई मन्दिर से निकलेगा वर-वधुओं का बाना

इंदौर। बेटियों की उम्र विवाह के लायक हो चुकी है, मगर आर्थिक तंगी के चलते माता-पिता विवाह का खर्चा उठाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। बेटियों के लिए जहां रिश्ते आ भी रहे हैं तो वहीं इनमें से कुछ के रिश्ते तय भी हो चुके हैं, मगर सारे जतन करने के बावजूद विवाह के लिए रुपए-पैसे का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। ऐसे हालातों में भी जब उनके रिश्तेदार उनकी जात, समाज में से कोई काम नहीं आया तो ऐसे में शहर के सांई भक्तों की संस्थाएं इन बेटियों के हाथ पीले कराने के लिए आगे आई हैं। शहर में सांई भक्तों द्वारा 26 अप्रैल को सर्व समाज की 11 बेटियों का सामूहिक विवाह नि:शुल्क किया जा रहा है। वर वधू पक्ष से नाममात्र का पंजीयन शुल्क सिर्फ इसलिए लिया जा रहा है कि जिससे यह निश्चित हो सके कि यह जोड़े सामूहिक विवाह के लिए तैयार हंै। सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन कराने वाले वर-वधू पक्ष की आर्थिक स्थिति सहित अन्य कई जरूरी जानकारियां सांई संस्थाओं द्वारा जुटाई जा रही हैं।

यह सर्व सामूहिक विवाह का आयोजन श्री इंदौर शहर सांई भक्त समिति, सांई श्रद्धा समिति गोल्ड क्वाइन सेवा ट्रस्ट, बाबा श्री रिसोर्ट और पश्चिम क्षेत्र अग्र सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। वर-वधू को घर-गृहस्थी के लिए रसोई घर से लगा पलंग, बिस्तर सहित अन्य जरूरी सारा सामान सांई भक्तों द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा वर-वधू पक्ष के घर-परिवार, रिश्तेदार के सामूहिक भोजन की व्यवस्था भी सांई भक्त ही करेंगे। विवाह के दिन सुबह 8 बजे रतन बाग स्थित सांई मन्दिर से सभी वर-वधुओं का सामूहिक बाना निकाला जाएगा। आयोजकों ने बताया कि वर पक्ष से 11 हजार और वधू पक्ष से 5100 रुपए का पंजीयन शुल्क लिया जा रहा है। यह नि: शुल्क सामूहिक विवाह एरोड्रम क्षेत्र में बाबाश्री रिसोर्ट में किया जाएगा।

Share:

शाम को सरकारी, देर रात शहर में होलिका दहन

Sun Mar 24 , 2024
– शहरभर में पांच दिन तक लगातार जलने वाली होली की परंपरा अब नहीं रही – अधिकांश स्थानों पर सिर्फ उपले और कंडों का इस्तेमाल होली जलाने में होगा इंदौर। आज सायंकाल प्रदोष काल में सबसे पहले परंपरा अनुसार राजबाड़े के सामने होलकरकालीन सरकारी होली का दहन होगा और फिर देर रात शहरभर में विभिन्न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved