जिस सिंगर के साथ दिलजीत की फोटो वायरल हुई थी उनका नाम निशा बानो है। निशा और दिलजीत की शादी की फोटो खूब वायरल हुई थी। निशा ने वायरल हो रही पोस्ट शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि कोई इस फोटो के बारे में मुझसे तो पूछे, लेकिन नहीं, उन लोगों ने तो मुझे किसी और की बीवी बता दिया है। अब ये फोटो वायरल हो रही है और मुझे कई लोग अपनी पोस्ट में टैग भी कर रहे हैं। लेकिन पंजाबियों को तो पता है कि मैं पत्नी हूं समीर माही की। लेकिन उन बॉलीवुड वालों को ये बात कौन समझाए। अपनी इस पोस्ट में निशा ने अपने सिंगर पति समीर माही को भी टैग किया है।ऐसे शब्दों में पंजाबी गायिका निशा बानो ने दी प्रतिक्रिया। माना जा रहा है कि दिलजीत और निशा की फोटो किसी शादी की नहीं बल्कि किसी इवेंट में ली गई है। दिलजीत की शादी की ये खबर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के एक पुराने इंटरव्यू की वजह से फैली। कियारा ने अपने इंटरव्यू में मजाक में कहा कि दिलजीत ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इसके बाद लोगों ने मामले की जांच की तो उन्हें ये फोटो मिल गई।