• img-fluid

    इन देसी गानों के बिना अधूरा है होली का त्योहार

  • March 25, 2024
    मुंबई (Mumbai)। होली के त्योहार (Holi festival) की तैयारियां हर जगह शुरू हो चुकी हैं। रंगों के इस त्योहार का हर साल लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। होली और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है। ऐसी कई फिल्में आई हैं जिनमें होली को धूमधाम से मनाते हुए दिखाया गया है। बॉलीवुड के क्लासिक गानों (bollywood classic songs) के बिना ये त्योहार अधूरा लगता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपकी होली की खुशी और बढ़ा देंगे। हालांकि ये गाने बहुत पुराने हैं लेकिन आज भी इन गानों के बिना होली का त्योहार अधूरा लगता है।


    रंग बरसे भीगे चुनरवाली1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ का गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली’ आज भी बेहद लोकप्रिय है। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा और संजीव कुमार अहम भूमिका में हैं। फिल्म का गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली’ सुने बिना होली का त्योहार पूरा नहीं हो सकता।होली के दिन दिल खिल जाते हैं‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ गाना आज भी बेहद लोकप्रिय है। फिल्म ‘शोले’ का ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था। ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अहम भूमिका में थे। होली के दिन यह गाना हर जगह बजाया जाता है।

    आज न छोड़ेंगे

    आशा पारेख और राजेश खन्ना की फिल्म ‘कटी पतंग’ का गाना ‘आज न चुनेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली’ आज भी होली समारोह के दौरान बजाया जाता है।

    अंग से अंग लगाना

    शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ का गाना ‘अंग से अंग लगाना, सजन हमें ऐसे रंग लगाना’ भी काफी पॉपुलर गाना है। होली के गानों में ये गाना हमेशा सबके दिलों पर राज करता है। यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ होली के त्योहार को दर्शाती है। 1993 में रिलीज हुई फिल्मों में ये फिल्म सुपरहिट रही।

    होली खेले रघुवीरा

    होली का जश्न ‘होली खेले रघुवीरा’ गाने के बिना पूरा नहीं हो सकता। यह गाना होली के खास मौके के लिए बनाया गया है। गाने में लोग गुलाल उड़ा कर होली का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं। यह गाना अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है।

    बलम पिचकारी

    2013 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘ये जवानी है दीवानी’ सुपरहिट रही थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म का गाना ‘बलम पिचकारी’ होली की खुशी को दोगुना कर देता है।

    Share:

    Holi का दिन इन पांच राशियों के लिए बेहद ही शुभ, चमकेगी किस्‍मत

    Mon Mar 25 , 2024
    उज्‍जैन (Ujjain)। होलिका दहन (Holika Dahan) 24 मार्च को और रंगों का त्यौहार होली कई 25 मार्च को तो कई 26 मार्च को मनाई जा रही है! काशी में रंगों की होली 25 मार्च की है। ज्योतिषाचार्यों (astrologers) के अनुसार यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं है, लेकिन इसका प्रभाव सभी राशियों पर रहेगा l […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved