img-fluid

बहुजन समाज पार्टी ने MP में जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, नारायण त्रिपाठी का भी नाम शामिल

March 23, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने मध्य प्रदेश में स्टार प्रचारकों की सूची जारी (List of star campaigners released in Madhya Pradesh) कर दी है। प्रदेश के 40 स्टार प्रचारकों (40 star campaigners) में दो दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाले नारायण त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ रही है। पार्टी की तरफ से सात प्रत्याशियों के नामों का भी एलान कर दिया गया है।


अब पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें दो दिन पहले पार्टी की सदस्यता लेने वाले और सतना से प्रत्याशी पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का नाम मध्य प्रदेश के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। बसपा के स्टार प्रचारकों में बसपा सुप्रीमो मायावती, आनंद कुमार, आकाश आनंद कुमार, रामजी गौतम, रमाकांत पिप्पल, मुकेश अहिरवार, अच्छेलाल कुशवाह, घासीराम पटेल, रुस्तम सिंह, डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह, बुद्ध सेन पटेल, डीपी चौधरी, जियालाल अहिरवार समेत अन्य नेता शामिल हैं।

Share:

भोजशाला के बाद अब चर्चा में MP की ये मस्जिद, महामंडलेश्वर ने किया शिव मंदिर होने का दावा

Sat Mar 23 , 2024
उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धार जिला स्थित भोजशाला (Bhojshala) में दो दिन से ASI का सर्वे जारी है. हाईकोर्ट के आदेश (High Court orders) के बाद शुरू हुए इस सर्वे के बीच उज्जैन की बिना नींव वाली मस्जिद (Ujjain’s foundationless mosque) चर्चाओं में आ गई है. आह्वान अखाड़े से महामंडलेश्वर संत अतुलेशानंद उर्फ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved