• img-fluid

    बीआरएस नेता के. कविता के करीबी रिश्तेदारों के परिसरों पर छापेमारी की ईडी ने

  • March 23, 2024


    हैदराबाद । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को भारत राष्ट्र समिति नेता (BRS Leader) के. कविता के करीबी रिश्तेदारों के परिसरों (K. Kavita’s Close Relatives Premises) पर छापेमारी की (Raided) । ये छापेमारी कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की   गई ।


    ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद के माधापुर इलाके में एक अपार्टमेंट में कविता के. एक रिश्तेदार के फ्लैट पर सुबह-सुबह तलाशी शुरू की। खबर है कि ईडी हिरासत में पूछताछ के दौरान कविता की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर कुछ करीबी रिश्तेदारों के परिसरों की तलाशी ली गई। माना जा रहा है कि एजेंसी मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रही है।

    ईडी अधिकारियों ने पहले बीआरएस नेता के दो निजी सहायकों से पूछताछ की और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए थे। एजेंसी मोबाइल फोन से डेटा डिलीट करने में उनकी कथित भूमिका की जांच कर रही है। ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था। उसी दिन उन्हें दिल्ली लाया गया और ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया। कविता की ईडी कस्टडी शनिवार (23 मार्च) को समाप्त हो रही है। उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने इसके लिए ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा था। ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थीं जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। कथित तौर पर ‘साउथ ग्रुप’ के साझेदारों को इंडोस्पिरिट में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी दी गई थी।

    Share:

    टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के पिता के घर सीबीआई का छापा

    Sat Mar 23 , 2024
    कोलकाता । टीएमसी नेता (TMC Leader) महुआ मोइत्रा के पिता के घर (Mahua Moitra’s Father’s House) सीबीआई (CBI) ने छापा मारा (Raided) । पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा के पिता डीएल मोइत्रा के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर सीबीआई ने शनिवार सुबह छापेमारी शुरू की । इससे पहले कथित कैश फॉर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved