इंदौर। कल एक नंबर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछली बार ये विधानसभा 1 लाख वोटों से जीते थे, इस बार एक लाख से अधिक वोट लाकर हमें रिकार्ड बनाना है। उन्होंने कांग्रेस को भी आड़ेहाथों लिया और कहा कि आजादी के 75 सालों में वह कुछ नहीं कर पाई, लेकिन हमने अभी जो 10 सालों में किया, उसका पूरा हिसाब हमारे पास है। कल एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के 5 वार्डों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए थे। मंत्री एवं स्थानीय विधायक कैलाश विजयवर्गीय की गैरमौजूदगी में उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने सभी सम्मेलनों की कमान संभाली।
सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चुनाव में किस तरह से काम करना है, इसकी जानकारी दी गई। एक नंबर विधानसभा से पिछली बार लोकसभा चुनाव में शंकर लालवानी को 1 लाख 2 हजार 683 वोट मिले थे। इस आंकड़े को और अधिक करने का सकल्प कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में देवड़ा के अलावा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने लोगों के लिए योजनाएं बनाईं और उनका लाभ दिलाया। घर-घर पानी भिजवाया, आवास दिए। ऐसी और भी कई योजनाएं लाए, जो कोई सोच नहीं सकता था। लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में गरीबों के उत्थान का काम नहीं किया। सम्मेलन में आकाश विजयवर्गीय ने भी अपनी बात रखी और कहा कि भाजपा की सरकारों ने जो वादे किए, वो पूरे किए और इस बार हमें एक नंबर से सर्वाधिक वोटों का रिकार्ड बनाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved