• img-fluid

    कोर्ट ने पूर्व SEBI प्रमुख पर लगाया 206 करोड़ का जुर्माना, अमेरिकी कंपनी से जुड़े विवाद का मामला

  • March 23, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पूर्व SEBI प्रमुख एम. दामोदरन को कथित तौर पर अमेरिका की कंपनी अपहेल्‍थ और ग्‍लोकल हेल्‍थकेयर सिस्‍टम्‍स (Glocal Healthcare Systems) से जुड़े विवाद में यूएस में अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय (ICA) द्वारा करीब 206 करोड़ रुपये ($ 24.84 मिलियन) का जुर्माना लगाया गया है. कोर्ट ने अनुबंध मुकदमे का उल्‍लघंन करने के लिए दामोदरन पर जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि दामोदरन ग्लोकल हेल्थकेयर सिस्टम्स में शेयरहोल्‍डर थे.

    बिजनेसवर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने ग्लोकल हेल्थकेयर, उसके प्रमोटर्स, प्रमुख शेयरहोल्‍डर्स और डायरेक्‍टर्स के खिलाफ लगभग 920 करोड़ रुपये ($110.2 मिलियन) का जुर्माना लगाया था. इस मामले में अपहेल्‍थ (UpHealth) का दावा है कि उसने ग्‍लोकल में 94.81 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कैश, स्टॉक और लोन के रूप में 2,100 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.


    ग्‍लोकल हेल्‍थकेयर प्रमोटर्स पर क्‍या है आरोप?
    दावा है कि भुगतान करने के बाद भी ग्लोकल हेल्थकेयर के प्रमोटर्स, डायरेक्‍टर्स ने मैनेजमेंट कंट्रोल को ट्रांसफर करने से रोक दिया और फाइनेंशियल डिटेल शेयर नहीं की. इसके बाद अपहेल्थ ने इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के तह‍त में शिकागो ट्रिब्यूनल में मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की. इससे पहले भी ग्‍लोकल और उसके प्रमोटर्स ने अमेरिका मध्‍यस्‍थता को आगे बढ़ाने में बाधा डालने की कोशिश की थी.

    क्‍या है पूरा विवाद?
    यह विवाद 30 अक्टूबर, 2020 के शेयर खरीद समझौते के अनुसार होल्डिंग्स द्वारा ग्लोकल के अधिग्रहण और उसके बाद ग्लोकल का नियंत्रण होल्डिंग्स को छोड़ने के लिए उनके दायित्वों के उल्लंघन के कारण हुआ है. 18 मार्च को आईसीए ने पार्टियों को अंतिम फैसला सुनाया था, जिसमें कोर्ट ने उत्तरदाताओं को अनुबंध के उल्लंघन के लिए उत्तरदायी पाया. इसके बाद ग्‍लोकल पर भारी जुर्माना लगाया गया है.

    ग्‍लोकल हेल्‍थकेयर और अपहेल्‍थ के बारे में
    गौरतलब है कि दामोदरन कई टॉप भारतीय कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की विफलता के बाद, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बोर्ड ने दामोदरन की अध्यक्षता में एक समूह सलाहकार समिति के गठन की घोषणा की है. वहीं ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ग्लोकल हेल्थकेयर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता में एक अस्पताल के तौर पर काम करता है. ग्लोकल हेल्थकेयर सिस्टम्स भारत में ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है. इसके अलावा, अपहेल्थ स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करता है.

    Share:

    जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिको की इस पूर्व मॉडल से की शादी!

    Sat Mar 23 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने मैक्सिकन उद्यमी (Mexican entrepreneur) और पूर्व मॉडल ग्रेसिया मुनोज (former model Gracia Munoz) से शादी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोयल ने कुछ माह पहले ही मुनोज से शादी की है। वे फरवरी में अपने हनीमून से वापस भारत भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved