हिसार । आप नेता डॉ. सी.पी. गुप्ता (AAP leader Dr CP Gupta) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी (Arrest of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) अलोकतांत्रिक (Undemocratic) है । डॉ सीपी गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रात के समय हुई गिरफ्तारी को पूरी तरह से अनुचित, अलोकतांत्रिक, अनैतिक और प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध बताया है। ईडी और अन्य जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के हाथों में अपने विरोधियों को दबाने का हथियार बन गई हैं और यह पूरी तरह से एक स्वतंत्र राष्ट्र के लोकतांत्रिक मानदंडों के विरुद्ध है।
आज तक ईडी किसी भी राजनेता के हाथों में जाने वाले तथाकथित 100 करोड़ रुपए के पैसे के बारे में एक कण भी साबित नहीं कर पाई है। अरबिंदो फार्मा के जिन मालिकों को गिरफ्तार किया गया, वे इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा देकर सरकारी गवाह बन गए। उनकी गवाही पर भरोसा नहीं किया जा सकता और बिना किसी पुष्ट सबूत के सिर्फ सरकारी गवाहों के बयानों के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी सत्ताधारी पार्टी द्वारा अपने विरोधियों को कुचलने के लिए सत्ता का स्पष्ट दुरुपयोग है।
लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है और सत्ताधारी पार्टी द्वारा इसे कमजोर नहीं किया जाना चाहिए। अन्यथा लोकतंत्र के सभी स्तंभ ध्वस्त हो जाएंगे, यह कहना है डॉ सी पी गुप्ता का जिन्हें हाल ही में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। हिसार जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा, जिला सचिव कमल सोलंकी व अन्य पदाधिकारी ने डॉक्टर गुप्ता के पद संभालने पर प्रसन्नता जाहिर की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved