img-fluid

नौकर बनकर देशभर में चोरी करने जाता है राजस्थान का गिरोह

March 22, 2024

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने 40 लाख की चोरी में राजस्थान की जिस गैंग को पकड़ा है वह देशभर में चोरियां करने जाती है। गैंग के बदमाश नौकर बनकर पहले काम करते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं। विजयनगर पुलिस ने कल स्कीम नंबर 54 में हर्ष कौल के घर हुई 40 लाख की चोरी में नौकर दौलतराम और उसके चार सथियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे चोरी का पूरा माल बरामद हो चुका है। ये कार से इंदौर आए थे। चोरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने पुलिस से बचने के लिए जाते समय लॉकर नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने नदी में तलाश की, लेकिन लॉकर नहीं मिला। आरोपियों का कहना था कि लॉकर खुल नहीं रहा था, इसलिए पूरा उखाड़ लिया था। बाद में जेवर एक बैग में रख लिए थे। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि यह गिरोह देशभर में चोरियां करने जाता है। राजस्थान में इस गांव में कई गिरोह सक्रिय हैं, जो नौकर बनकर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

एजेंसी के मालिक पर दर्ज होगा केस
एडीसीपी ने बताया कि शहर में राजस्थान का ही शंकर नामक व्यक्ति एजेंसी चलाता है और नौकर उपलब्ध करवाता है। उसके मध्यम से ही कौल परिवार ने दौलतराम को एक माह पहले रखा था। शंकर ने न तो नौकर का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया था, न ही थाने में सूचना दी थी। इसके चलते उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। शहर में दो दिन में दो मामले सामने आए हैं। इनमें एक में चोर तुकोगंज क्षेत्र में शोरूम में तिजोरी उखाडक़र घर ले गया था तो विजयनगर में लॉकर उखाडक़र ले गए थे। यह एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

Share:

जैतपुरा रहवासियों की शिकायत पर कार्रवाई का भी असर नहीं, अवैध खनन, 10 हेक्टेयर खोद डाला, एक पोकलेन मशीन जब्त

Fri Mar 22 , 2024
रात तीन बजे टीम ने मारी दबिश, ठेकेदार दो बार कर चुका है शिकायत इन्दौर। जैतपुरा क्षेत्र में खनन के दौरान ब्लास्टिंग से घरों में आ रही दरारों को लेकर की गई शिकायत के बाद रोक लगा दी गई थी, ठेकेदार ने तो खनन रोक दिया, लेकिन अवैध रूप से कई ठेकेदार पैदा हो गए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved