नई दिल्ली (New Delhi)। यदि आप भी यू ट्यूब (YouTube) के शौकीन हैं और खूब वीडियो (videos) देखते हैं। इसके अलावा एक साथ कई सारे वीडियो (many videos) देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती है। Google ने आखिरकार मल्टीव्यू फीचर जारी (Multiview feature released) कर दिया है। YouTube के इस फीचर को पिछले साल टीवी यूजर्स के लिए जारी किया गया था।
YouTube के मोबाइल यूजर्स अब एक साथ, एक ही स्क्रीन पर चार वीडियो देख सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप अलग-अलग चैनल के चार अलग-अलग वीडियो देख सकेंगे, हालांकि इस फीचर को फिलहाल केवल आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है।
Reddit पर कई यूजर्स ने इस फीचर के बारे में जानकारी दीहै। 9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के लिए मल्टी विंडो फीचर कुछ गेम के लिए ही हैं। _oh_jay even नाम के एक रेडिट यूजर ने YouTube एप का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक साथ चार वीडियो प्ले हो रहे हैं।
यदि आपके पास भी आईफोन या आईपैड है तो आप अपने YouTube एप को अपडेट करके इस फीचर का आनंद ले सकते हैं। YouTube एप का नया वर्जन 8.11 है। आईओएस यूजर्स के लिए तो मजे हैं लेकिन एंड्रॉयड वालों को अभी इंतजार करना होगा।
बता दें कि हाल ही में YouTube ने क्रिएटर स्टूडियो के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें AI से बनाए गए वीडियो को अल्टर्ड करने के लिए कहा गया है। आसान शब्दों में कहें तो वीडियो बनाने वालों के बताना होगा कि उनका वीडियो एआई से बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved