येरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas War) के बीच अस्थाई युद्ध विराम (Temporary ceasefire) और बंधकों की रिहाई (release of hostages) के लिए एक बार फिर बैठक होने वाली है। बैठक में सीआईए निदेशक बर्न्स (CIA Director Burns), कतरी पीएम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल थानी (Qatari PM Mohammed bin Abdullah Al Thani) और मिस्र के खुफिया मंत्री कामेल (Egyptian Intelligence Minister Kamel) शामिल होंगे। बैठक के लिए इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने भी इस्राइली प्रतिनिधिमंडल के प्रस्थान को मंजूरी दे दी है। मोसाद निदेशक बार्निया इस्राइली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। बैठक कतर में आयोजित की गई है और इस्राइली प्रतिनिधिमंडल आज कतर के लिए रवाना होगा।
गौरतलब है कि सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास द्वारा 5000 रॉकेट दागने के बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है। अब तक युद्ध में करीब 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved