• img-fluid

    लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें प्रवासी राजस्थानी – अशोक गहलोत

  • March 21, 2024


    जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former CM Ashok Gehlot) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में (In Lok Sabha Elections) सभी सीटों पर (On All Seats) कांग्रेस के पक्ष में (In favor of Congress) मतदान करें (Should Vote) प्रवासी राजस्थानी (Overseas Rajasthanis) ।


    अशोक गहलोत ने चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानियों के स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया एवं लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। गहलोत ने कहा कि राजस्थान के प्रवासी चाहे देश में हो या विदेश में, उन्होंने अकाल, सूखा, बाढ़ या कोविड हर मुश्किल में प्रवासी राजस्थानियों ने अपना फर्ज अदा किया है। अपने गांवों में अस्पताल, स्कूल समेत तमाम विकास कार्यों में प्रवासी आगे रहते हैं। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए गहलोत ने कहा कि 2018 से 2023 के कार्यकाल में राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन काम किया। हमारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रशंसा देशभर में की गई। पहली बार राजस्थान अपनी योजनाओं के लिए देशभर में चर्चा में रहा। कई राज्यों ने अपनी टीम भेजकर हमारी सरकार की योजनाओं का अध्ययन करवाया। हालांकि बीजेपी के झूठे आरोपों और भ्रामक प्रचार के कारण हम चुनाव में कामयाब नहीं हो सके पर हमारी योजनाओं पर जनता के भरोसे के कारण हमारा वोट पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ा है।

    गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार जाने के 3 महीने में ही गांवों में लोग हमारी योजनाओं को याद करने लग गए हैं क्योंकि भाजपा सरकार ने हमारी योजनाओं को कमजोर या बन्द कर दिया है। राजस्थान की सरकार नई दिल्ली से रिमोट से चल रही है। अब लोकसभा चुनाव में जनता उनके झूठे आरोपों को जवाब उन्हीं से मांगेगी। अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधायकों की खरीद-फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) कर सरकारें गिराने का काम कर रही है। जिन विपक्षी नेताओं पर केन्द्रीय एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है उनके भाजपा में शामिल होते ही क्लीन चिट मिल जाती है। सरकार का काम कानून का राज स्थापित करना है परन्तु भाजपा ने कानून का इस्तेमाल हथियार की तरह करना शुरू कर दिया है।

    गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक सभी संविधान की शपथ लेते हैं और इस शपथ के बाद उन्हें काम करने की शक्तियां मिलती हैं परन्तु एनडीए सरकार के राज में ऐसा नहीं है। सरकार में अगर मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों की अथॉरिटी कमजोर होगी तो वो अच्छे से शासन नहीं कर सकते हैं और इसका नुकसान जनता को होता है। रिमोट कंट्रोल वाले भाजपा सांसद केन्द्र सरकार के सामने राजस्थान के हितों की रक्षा नहीं कर पाए। यूपीए सरकार के समय स्वीकृत की गईं तमाम रेलवे परियोजनाओं को रोक दिया गया परन्तु सांसदों ने कोई आवाज नहीं उठाई। आज भी आवश्यकता है कि दक्षिण भारत से राजस्थान की रेलवे कनेक्टिविटी को और बेहतर किया जाए। राज्य और केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने एवं राजस्थान की आवाज मजबूत करने के लिए प्रदेशभर में कांग्रेस को विजयी बनाना आवश्यक है।

    देश अभी नाजुक दौर से गुजर रहा है। लोकतंत्र खतरे में है और बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां से देश किस दिशा में जाएगा वो कोई नहीं जानता है। श्रीमती इन्दिरा गांधी शहीद हो गईं पर खालिस्तान नहीं बनने दिया। श्री राजीव गांधी भारतीय उपमहाद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए शहीद हो गए। श्री राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान की लड़ाई लड़ रहे हैं। पहले भारत जोड़ो यात्रा एवं भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश में माहौल बदला है। राहुल जी की न्याय की गारंटी से जनता में एक उम्मीद की किरण जागी है। किसान न्याय, युवा न्याय, हिस्सेदारी न्याय, नारी न्याय एवं श्रमिक न्याय से देश का हर वर्ग आशान्वित है। अशोक गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि आप प्रवासी लोग राजस्थान आकर लोकसभा चुनावों में सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को विजय दिलवाएं जिससे हमारे सांसद राज्य सरकार पर दबाव बनाकर हमारी योजनाओं को कमजोर या बन्द नहीं करने दें एवं केन्द्र सरकार के सामने हमारे हितों की रक्षा कर सकें।

    चेन्नई, हैदराबाद एवं बेंगलुरू में जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत के समर्थन में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि यह ज्ञातव्य है कि इस लोकसभा क्षेत्र की विशेष परंपरा बनी हुई है जिसके अंतर्गत चुनाव से पहले प्रवासी बन्धुओं को मतदान में भाग लेने का आग्रह करने के लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशी व समर्थक विभिन्न राज्यों में स्नेह मिलन आयोजित करते हैं। गहलोत ने जालोर एवं सिरोही के प्रवासियों से श्री वैभव गहलोत को विजयी बनाने की अपील की।

    हैदराबाद में स्नेह मिलन समारोह में तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री एन उत्तम रेड्डी, पूनम प्रभाकर एवं राज्यसभा सांसद अनिल यादव मौजूद रहे। इन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार प्रवासी राजस्थानियों के साथ खड़ी रहेगी। इन स्नेह मिलन समारोह में ज़िलाध्यक्ष सिरोही आनंद जोशी, ज़िलाध्यक्ष जालोर भंवरलाल मेघवाल, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, विधायक समरजीत सिंह, विधायक रतन देवासी, विधायक मोतीराम कोली, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, जालौर विस कांग्रेस प्रत्याशी रमीला मेघवाल, पिंडवाड़ा विस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया, आहौर विस प्रत्याशी सरोज चौधरी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, प्रदेश कांग्रेस सदस्य सवाराम पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

    Share:

    होली पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए 540 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया रेलवे ने

    Thu Mar 21 , 2024
    नई दिल्ली । होली पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए (In view of the huge crowd on Holi) रेलवे (Railways) ने 540 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का (To Run 540 Additional Trains) फैसला किया (Decided) । होली के त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भारी आमद देखने को मिल सकती है। कई बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved