• img-fluid

    CM मोहन यादव के काफिले के लिए सीधी में रोकी गई एंबुलेंस, कांग्रेस बोली-मानवता के लिए शर्मनाक घटना

  • March 21, 2024

    सीधी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को आरोप लगाया कि सीधी जिलाधिकारी कार्यालय (Sidhi Collector Office) में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के काफिले के प्रवेश के दौरान पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोक दिया. वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस को वास्तव में ‘‘एक मिनट से भी कम समय” के लिए रोका गया और पहले ही इस बात की पुष्टि कर ली गई कि इसमें कोई मरीज नहीं था तथा एंबुलेंस किसी भी आपात स्थिति के लिए नहीं जा रही थी.


    नामांकन पत्र दाखिल करवाने गए थे सीएम

    सीएम मोहन यादव, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सीधी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार राजेश मिश्रा (BJP Candidate) के साथ जिलाधिकारी कार्यालय गये थे.सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) कमलेश्वर पटेल ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस के लिए काफिला रोकना उचित नहीं समझा.वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान पुलिस एंबुलेंस को रोके हुए है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भी ‘एक्स’ पर वीडियो साझा किया और इसे ‘‘मानवता के लिए शर्मनाक घटना” बताया.

    एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था: SP

    इस बारे में संपर्क करने पर सीधी के पुलिस अधीक्षक (Sidhi Superintendent of Police) रवींद्र वर्मा ने कहा कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था. SP ने कहा ‘‘ एंबुलेंस किसी चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए नहीं जा रही थी. हमने यह स्पष्ट कर दिया है. अगर एंबुलेंस में कोई मरीज होता तो कोई भी उसे नहीं रोकता. वाहन को एक मिनट से भी कम समय के लिए रोका गया था.”मध्य प्रदेश में पहले चरण के तहत सीधी समेत 6 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seat) पर मतदान (Voting) 19 अप्रैल को होगा.

     

    Share:

    एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, लोकसभा चुनाव के कारण तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम

    Thu Mar 21 , 2024
    इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा (Madhya Pradesh State Service Exam) के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। एमपी लोक सेवा आयोग (MP Public Service Commission) ने एमपीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। लोकसभा चुनाव के कारण आयोग ने 28 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved