पटना । राजद में (In RJD) टिकट बंटवारे के लिए (For Ticket Distribution) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अधिकृत किये गए (Authorized) । बिहार में बुधवार से लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसी बीच अब महागठबंधन में सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी बैठकों का दौर जारी है।
बुधवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद की संसदीय बोर्ड की हुई बैठक में टिकट बंटवारे के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजद के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि राजद संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि लालू प्रसाद यादव गठबंधन पर सीटों का और उम्मीदवारों के नामों का फैसला करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी जहां इंडिया गठबंधन के तहत राजद के उम्मीदवार होंगे, उसका नाम भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही तय करेंगे। बताया जाता है कि इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों की चर्चा की गई तथा चुनाव की रणनीतियों पर भी विचार विमर्श हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved