नई दिल्ली । महिला कांग्रेस अध्यक्ष (Mahila Congress President) अल्का लम्बा (Alka Lamba) ने कहा कि नारी न्याय के लिए (For Women’s Justice) महिला कार्यकर्ता (Women Activists) संघर्ष करें (Should Fight) । अलका लाम्बा ने नारी न्याय के लिए कांग्रेस की पांच गारंटियों को घर घर पहुंचने और नारी न्याय के लिए न्याय का हक मिलने तक महिला कार्यकर्ताओं से संघर्ष का आव्हान किया।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लम्बा से राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अरुणा गौड़ ने नई दिल्ली में 24 अकबर रोड पर कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लाम्बा ने जयपुर के झोटवाड़ा में आयोजित नारी न्याय सम्मेलन की भूरी भूरी प्रशंसा की ओर सम्मेलन की आयोजक अरुणा गौड़ को शाल ओढ़ाकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिलाओं के हक़ में कांग्रेस पार्टी की बड़ी गारंटियों की घोषणाएँ की हैं जिनमें महालक्ष्मी गारंटी के तहत गरीब परिवार की हर एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, किसी प्रकार आधी आबादी पूरा हक गारंटी के तहत केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में महिलाओं को 50 फीसदी हिस्सेदारी मिलेंगी ।
शक्ति का सम्मान योजना के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मील कार्यकर्ताओं के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का दोगुना योगदान देगी,अधिकार मैत्री गारंटी के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और जरूरी सहायता देने के लिए प्रत्येक पंचायत में अधिकार मैत्री के रूप में एक पैरा-लीगल यानी कानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी तथा सावित्री बाई फुले छात्रावास के अंतर्गत भारत सरकार देश भर के सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिला हॉस्टल बनाएगी। साथ ही देश भर में इन छात्रावासों को दोगुना किया जाएगा ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved