मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जिसमें से उनकी एक फिल्म ‘मैदान’ भी है. इस फिल्म की रिलीज का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है. अब ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज की जानी है. लेकिन हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक फिर से ‘मैदान’ का रिलीज कहीं टल न जाए. दरअसल रिलीज से पहले ही अजय की फिल्म मुसीबत में घिर गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
बोनी कपूर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है. जिसके चलते मुंबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो निनाद नयामपल्ली नाम के शख्स ने ‘मैदान’ के प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. निनाद नयामपल्ली एक कैमरा वेन्डर हैं, जो कैमरे से जुड़ी चीज़ें फिल्ममेकर्स और लोगों को प्रोवाइड करवाते हैं. बोनी कपूर के साथ-साथ इस शख्स ने फिल्म के दूसरे प्रोड्यूसर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है.
इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने मुंबई सिविल कोर्ट से गुजारिश की है कि बोनी कपूर की फिल्म ‘मैदान’ पर तब तक के लिए रोक लगा दी जाए जब तक वह पैसा नहीं लौटाते. शिकायकर्ता का कहना है कि बोनी और उनकी टीम ने फिल्म की शूटिंग के लिए कैमरेसे जुड़े कुछ इक्यूपमेंट्स लिए थे. शुरुआत में पैसे भेजने और इनवॉइस में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन दिसंबर 2020 में पेमेंट भेजने का सिलसिला बंद कर दिया गया. उन्होंने इस मामले पर बोनी से बात भी की. लेकिन उन्होंने सिर्फ दिलासा ही दिया.
बोनी कपूर के कहने के बाद भी लगभग 1 करोड़ का भुगतान नहीं किया. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने लीगल एक्शन लेने का फैसला किया. निदान ने कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं. इस मामले पर बोनी कपूर का भी रिएक्शन सामने आ चुका है. उनका कहना है कि 1 करोड़ नहीं बल्कि, उनकी तरफ से 63 लाख रुपए बकाया है. बता दें, ईद के मौके पर अजय देवगन की मैदान रिलीज होने जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved