इसी बीच इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई बातें सामने आईं। पहले सीता का किरदार आलिया भट्ट निभाने वाली थीं लेकिन किसी वजह से उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। अब साफ हो गया है कि इस किरदार के लिए साईं पल्लवी को कास्ट किया गया है। इतना ही नहीं, यह भी चर्चा थी कि केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही कहा गया था कि इसमें लारा दत्ता, हरमन बवेजा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को लेकर जो भी बातें सामने आई हैं उनमें से ज्यादातर अफवाह है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस खबर को सच बताया जा रहा है कि फिल्म में सिर्फ रणबीर कपूर और साई पल्लवी को कास्ट किया गया है। यह भी साफ किया गया है कि अभी अन्य कलाकारों की कास्टिंग नहीं हुई है लेकिन जो खबरें आ रही हैं वह अफवाह हैं।
फिल्म में देरी की वजह अलग है, कुछ आंतरिक मतभेद हैं, जिन्हें दूर किया जाना बेहद जरूरी है। उसके बाद ही फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। फिलहाल इस फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी नजर आने की खबर पक्की हो गई है। बाकी सभी रिपोर्ट्स के गलत होने का दावा किया जा रहा है।